डा. माया गोला को वर्ष 2024 चाक सम्मान से सम्मानित किया
डा. माया गोला को वर्ष 2024 चाक सम्मान से सम्मानित किया
डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हॉल में हिन्दी जगत का प्रतिष्ठित चाक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें डा. माया गोला को वर्ष 2024 का चाक सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जेएनयू के प्रोफेसर देवशंकर नवीन पधारे। विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर आरएम तिवारी, राकेश रेणु, अनीता भारती एवं एम एम चंद्रा ने सहभागिता की। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि मदन कश्यप व संचालन रोहित कौशिक ने किया। वर्ष 2024 का चाक सम्मान डा. माया गोला को प्रदान करते हुए सम्मान ट्राफी, प्रशस्ति पत्रक, शॉल एवं 11 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई।
यह सम्मान मूल रुप से मुजफ्फरनगर के ग्राम शोरम निवासी एवं दिल्ली में रहकर चर्चित कवि के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले डा. रमेश प्रजापति द्वारा अपने दिवंगत पिता सोहनवीर सिंह की स्मृति में हिंदी कविता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अवदान देने वाले युवा कवि को प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है। वर्ष 2023 के लिए चाक सम्मान अनवर शमीम को प्रदान किया गया जो उनकी अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रुप में मदन कश्यप द्वारा ग्रहण किया गया।
समारोह में बृजेश्वर सिंह त्यागी, अब्दुल हक सहर, संतोष कुमार शर्मा फलक, अश्वनी खंडेलवाल, परमेंद्र सिंह, शिवकुमार समन्वय, डा. मुकेश दर्पन, डा. सविता भारती, सुमन युगल, पूजा गोयल, नेमपाल प्रजापति, बृजराज सिंह, सुनीता मलिक सोलंकी मीना, विनोद कुमार शर्मा, सपना अग्रवाल, रोशन लाल वर्मा, अखिलेश स्वामी, अरविन्द कुमार आदि उल्लेखनीय हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।