Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरDM Umesh Mishra Transferred to Muzaffarnagar Arvind Mallappa Bangari Moves to Agra

उमेश मिश्रा मुजफ्फरनगर के नए डीएम बने,अरविंद मल्लपा बंगारी का आगरा तबादला

उमेश मिश्रा मुजफ्फरनगर के नए डीएम बने,अरविंद मल्लपा बंगारी का आगरा तबादला

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 14 Sep 2024 06:28 PM
share Share

जनपद मुजफ्फरनगर में तैनात डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी का इसी पद पर आगरा तबादला कर दिया गया है जबकि कुशीनगर के डीएम उमेश मिश्रा अब मुजफ्फरनगर के डीएम होंगे। उमेश मिश्रा रविवार की देर सांय जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे और चार्ज संभालेंगे। उमेश मिश्रा कुशीनगर से पहले पड़ोसी जनपद बिजनौर में दो साल से अधिक समय तक डीएम के पद पर तैनात रहे हैं। मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले उमेश मिश्रा वर्ष 2012 के पीसीएस अधिकारी रहे। वर्ष 2018 में आईएएस अधिकारी के रूप में पदोन्नति मिली। उमेश मिश्रा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक व लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी की उपाधि ग्रहण की है। आईएएस में प्रोन्नति मिलने के बाद शासन ने इन्हें विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पद पर जिम्मेदारी दी थी। वर्ष 2019 को अमरोहा डीएम के रूप में चार्ज लिया। इसके बाद बिजनौर में डीएम रहे। वह बिजनौर में दो साल से अधिक समय तक डीएम रहे। वर्ष 2023 में कुशीनगर का जिलाधिकारी बनाया गया था। अब मुजफ्फरनगर की जिम्मेदारी मिली। उमेश मिश्रा रविवार की देर सांय तक मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे और डीएम का पदभार संभालेंगे। उधर करीब डेढ़ साल तक जनपद मुजफ्फरनगर के डीएम रहे अरविंद मल्लप्पा बंगारी आगारा का डीएम बनाया गया है। इनके कार्यकाल में सीएम डैशबोर्ड में जनपद दूसरे और विकास कार्यों में प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा है। शुकतीर्थ में गंगा की मुख्य धारा इन्हीं के कार्यकाल में आई है।

----

उमेश मिश्रा इन जगहों पर भी रहे तैनात

पीसीएस अधिकारी के रूप में उमेश चंद्र मिश्रा एडीएम सिटी लखनऊ, मजिस्ट्रेट गाजियाबाद, एसडीएम बुलंदशहर और जनपद अमरोहा की तहसीलों में एसडीएम के पद पर कार्यरत रहे हैं। उमेश मिश्रा बिजनौर में अपने कार्यकाल के दौरान विदुर कुटी का जीर्णोद्धार कराया था। साथ ही विदुर कुटी पर गंगा की धारा लाने का अथक प्रयास किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें