Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDM Umesh Mishra Addresses Entrepreneurial Issues in Meeting

उद्योग लगाने में आ रही समस्याओं का कराए निस्तारण: डीएम

Muzaffar-nagar News - उद्योग लगाने में आ रही समस्याओं का कराए निस्तारण: डीएम उद्योग लगाने में आ रही समस्याओं का कराए निस्तारण: डीएमउद्योग लगाने में आ रही समस्याओं का कराए न

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 26 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
उद्योग लगाने में आ रही समस्याओं का कराए निस्तारण: डीएम

शुक्रवार को डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में फेडरेशन हॉल में उद्योग बंधु की बैठक हुई है। डीएम ने उद्यमियों द्वारा उद्योग लगाने में आ रही समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। डीएम ने श्रम विभाग के एएलसी को निर्देश दिए विभाग द्वारा संचालित श्रमिकों से संबंधित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर श्रमिकों को लाभान्वित कराएं। उद्यमियों से भी संपर्क कर किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हर माह उद्यमियों के साथ बैठक भी करें, बैठक में उद्यमियों को श्रमिकों के लाभकारी योजनाओं की जानकारी दीजिए। मार्वेल ट्यूब्स एवं शर्वा केमिकल्स को इंडियन बैंक से आ रही समस्याओं को लेकर शाखा प्रबंधक को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। मेडिकल कॉलेज से बेगराजपुर जाने वाली सड़क का एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए। डीएम ने सभी उद्यमियों से अनुरोध किया गया सभी नियमों का पालन करें और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

--------------------

आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। बैठक से पूर्व डीएम,सीडीओ, संबंधित विभाग के अधिकारी एवं उद्यमियों द्वारा फेडरेशन हाल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कैंडल जलाकर उनकी आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें