Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDistrict Road Safety Committee Meeting Addresses Illegal E-Rickshaws and Urban Waste Management

अवैध ई रिक्शा संचालन पर रोक लगेगी

Muzaffar-nagar News - जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम उमेश मिश्रा ने अवैध ई-रिक्शा की भीड़ को कम करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने फिटनेस और लाइसेंस चेकिंग पर जोर दिया और अवैध वाहनों को बंद करने का आदेश दिया। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 22 Feb 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
अवैध ई रिक्शा संचालन पर रोक लगेगी

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जूम एप के माध्यम से डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने शहर के अन्दर अवैध रूप से चल रही ई-रिक्शा से होने वाली भीड के बारे में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व ट्रैफिक पुलिस को ई-रिक्शा से होने वाली भीड़ को कम करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को शहर के अन्दर चल रही सभी ई-रिक्शाओं की निरन्तर फिटनेस चेक करने एवं लाईसेंस चेक किये जाने एवं अवैध रूप से चल रही ई-रिक्शाओं को तत्काल बन्द करने और ओवर लोडिड वाहनों, गन्ने से भरे ट्रकों, अनफिट वाहनों पर कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त शहरी मार्गों पर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कूड़ा-कचरा डालने से गन्दगी, बीमारियों के फैलने के कारण डीएम द्वारा शहरी कूड़ा-कचरा डालने हेतु किसी वैकल्पिक स्थान को चिन्हित कर नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें