सिविल बार एसोसिएशन में हुआ जिला जज का सम्मान
Muzaffar-nagar News - सिविल बार एसोसिएशन में हुआ जिला जज का सम्मान
सिविल बार एसोसिएशन के हॉल में जिला जज व एमएसीटी चेयरमैन का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार को सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव व कार्यकारिणी ने जिला सत्र एवं न्यायाधीश डा. अजय कुमार व एमएसीटी चेयरमैन का बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि अधिवक्ता समाज की अहम धूरी है, वह लोगों को न्याय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण मौजूद रहे। अध्यक्ष सुनील कुमार मित्तल, महासचिव राजसिंह रावत, कोषाध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, अनिल दीक्षित, सुगन्ध जैन, सतेन्द्र कुमार, रामवीर सिंह, संजीव त्यागी, डा. माधुरी सिंह आदि अनेक अधिवक्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।