डीआईजी ने थाना प्रभारियों के कसे पेंच
Muzaffar-nagar News - डीआईजी ने थाना प्रभारियों के कसे पेंच डीआईजी ने थाना प्रभारियों के कसे पेंच डीआईजी ने थाना प्रभारियों के कसे पेंच डीआईजी ने थाना प्रभारियों के कसे पे

पुलिस लाइन सभागार में डीआईजी/ḥएसएसपी ने क्राइम मीटिंग की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों के पेंच कसे। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि थाना क्षेत्र में सभी थाना प्रभारी होने वाली लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाए। पिछले दिनों में जितनी भी लूट की घटनाएं हुई है, पुलिस सभी का जल्द से जल्द से खुलासा करें। शुक्रवार को शाम के समय पुलिस लाइन में अपराध गोष्टी को लेकर समीक्षा बैठक डीआइजी अभिषेक सिंह ने की। समीक्षा बैठक में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद, एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीआईजी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि उनके थाना क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करे। वहंी वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाए। अवैध तस्कर व गोतस्कर के खिलाफ सख्त अभियान चलाए। डीआईजी ने क्राइम मिटिंग में सभी थाना प्रभारियों के पेंच कसे। उन्होंने बढ़ती लूट की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।