Devotees Celebrate Chaitra Navratri with Worship of Goddess Kushmanda in Muzaffarnagar नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा स्वरूप कुष्मांडा की हुई पूजा अर्चना, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDevotees Celebrate Chaitra Navratri with Worship of Goddess Kushmanda in Muzaffarnagar

नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा स्वरूप कुष्मांडा की हुई पूजा अर्चना

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में चैत्र नवरात्र के चौथे दिन भक्तों ने मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना की। भक्तों ने मां को पेठा, मालपुआ और दही हलवे का भोग अर्पित किया। मंदिरों में भजन-कीर्तन हुए और दुर्गा की प्रतिमा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 2 April 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा स्वरूप कुष्मांडा की हुई पूजा अर्चना

मुजफ्फरनगर। चैत्र नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा देवी की भक्तों ने पूजा अर्चना की। भक्तों ने मंदिरों व घरों में मां कूष्मांडा को पेठा, मालपुआ, दही हलवे का भोग लगाया। मंदिरों में मां के भक्तों ने भजन-कीर्तन भी किए। मंगलवार को चैत्र नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप की धूप-दीप जलाकर पूजा पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मंदिरों में दुर्गा की प्रतिमा को भव्य रूप से सजाया गया। मां कुष्मांडा अष्टभुजाओं वाली देवी कहलाती हैं। ब्रह्माण्ड को उत्पन्न करने की शक्ति प्राप्त करने व उदर से अंड तक अपने भीतर ब्रह्माण्ड को समेटे हुए हैं, इसीलिए कूष्मांडा कहलाती हैं। मां कूष्मांडा की पूजा करने वाले साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मां कुष्मांडा को पेठे का भोग व मालपुए और दही हलवे का भी भोग लगाना अच्छा होता है। मां को पीला रंग सबसे प्रिय है। मां की पूजा में पीले वस्त्र, पीले फल, पीली मिठाई और पीले फूल भी अर्पित करते हैं। शहर के सभी मंदिरों गांधी कालोनी के लक्ष्मी नारायण मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, सर्राफा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, लोहिया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, पंचमुखी, कालीनदी घाट स्थित मंदिर, शेरोवाली मंदिर समेत शहर के सभी मंदिरों में भक्तों ने सुबह सवेरे पहुंचकर देवी की आराधना करते हुए पूजा पाठ किया तथा प्रसाद चढाया। भक्तों ने मंदिरों व घरों पर माता का गुणगान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।