Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDense Fog Causes Multiple Vehicle Collisions on Delhi-Dehradun Highway Injuries Reported

हाईवे पर कोहरे का कहर,11 वाहन टकराने से लगा जाम

Muzaffar-nagar News - हाईवे पर कोहरे का कहर,11 वाहन टकराने से लगा जाम

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 15 Jan 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on

घने कोहरे के कारण दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बुधवार को दो हादसे हुए। दोनों हादसों में एक के बाद एक 11 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में छह से अधिक लोग घायल हुए, जिनमे दो चालकों की हालत गंभीर है। पुलिस क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क किनारे खडा कराकर यातायात सुचारु कराया। हादसे से हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। लगभग एक घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। बुधवार सुबह जबरदस्त कोहरा होने के कारण हाइवे व सम्पर्क मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गयी। शहर में विजीबिलटी काफी कम होने के कारण वाहनों को चलाने में काफी दिक्कत हुई। सुबह लगभग 8 बजे नईमंडी कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर बिलासपुर कट से जानसठ फ्लाईओवर के बीच देहरादून की तरफ जा रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगने से एक के बाद एक कई वाहनों की भिड़ंत हो गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर पीछे से आ रहे वाहनों को रुकवाया।

जानकारी मिलते ही सीओ मंडी रुपाली राय व थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया। हाईवे पर बुधवार को दो हादसे हुए हैं। एक हादसे में तीन वाहन आपस में टकराए, जबकि दूसरे हादसे में 8 वाहन टकराए थे। पुलिस ने क्रेन मंगाकर वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करवाया। हादसे में छोटा हाथी चालक मोहम्मद जैकी निवासी गांव कैली थाना दौराला जिला मेरठ व पिकअप चालक सतीश विासी खानपुर जिला बुलंदशहर गंभीर घायल हुए हैं। दोनों को रेफर कर दिया गया है।

--हाईवे पर लगा 5 किलोमीटर लम्बा जाम

बुधवार सुबह कोहरे में हाइवे पर वाहनों की भिड़ंत होने से हाईवे पर लम्बा जाम लगवाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहनों की भिड़ंत से हाईवे पर लगभग 5 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। वाहनों को बचाने के लिए पुलिस ने बिलासपुर कट पर पुलिस को तैनात कर दिया था ताकि फिर से वाहनों की भिड़ंत न हो। एक लेन में वाहन चलते रहे, जबकि हादसे से एक लेन पूरी तरफ जाम हो गयी। पुलिस ने क्रेन मंगाकर किसी तरफ क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करवाया। उसके बाद हाईवे पर यातायात को सुचारु किया गया। लगभग एक घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। जाम खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

--एक के बाद एक टकराए वाहन

अत्याधिक कोहरा होने के कारण हाईवे पर 2 फीट दूर का नजर नहीं आ रहा था। इसी कारण हाईवे पर सुबह के समय दो हादसे हुए। कोहरे के कारण आगे खड़े वाहन नजर न आने से स्पीड पर वाहन चालक कंट्रोल नहीं कर पाया और आगे क्षतिग्रस्त खड़े वाहन में जा घुसा। कोहरे के कारण हाईवे पर एक के बाद एक वाहन पीछे से टकरा गए। दोनों हादसों में तीन ट्रक, चार डीसीएम गाड़ी, एक पिकअप, दो कार व एक छोटा हाथी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें