Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरDelhi Police Capture Two Sharp Shooters of Hasim Baba Gang After Encounter

दिल्ली के हासिम बाबा गैंग के दो शार्प शूटर मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

दिल्ली के हासिम बाबा गैंग के दो शार्प शूटर मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 19 Sep 2024 02:04 PM
share Share

बुधवार की देर रात को एनडीआर दिल्ली की स्पेशल टीम और एसटीएफ मेरठ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद दिल्ली हासिम बाबा गैंग के दो शार्प शूटर को हिरासत में लिया है। दोनों शूटर पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। शूटरों के पास से टीम ने तीन पिस्टल, जिंदा कारतूस व एक गाड़ी भी बरामद की है। दोनों पर दिल्ली में कई थानों में दर्ज केस में वांछित चल रहे थे। बदमाशों का लोरेंस बिशनोई गैंग से भी नाता बताया गया है। बुधवार की देर रात को पुलिस को सूचना मिली की मेरठ से मुजफरनगर की ओर एक तेज गति से कार दौड़ रही है । कार में दिल्ली के दो बदमाश शामिल है। बदमाशों को पकड़ने के लिए दिल्ली की एनडीआर की स्पेशल टीम ओर एसटीएफ की टीम पीछा कर रही है। सूचना मिलते ही कार सवार बदमशों को पकड़ने के नेशनल हाईवे पर बैरिकेडिंग लगाई गई। पुलिस को देखते ही कार सवार दोनों बदमाशों ने गाड़ी को भैंसी कट की ओर मोड़ दिया। कुछ दूर जाकर बदमाशों की कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार एक पेड़ से टकरा गई। गाड़ी टकराने के दौरान टीम जैसे ही बदमाशों को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तो उन्होने पिस्टल से फायर शुरू कर दिया। बदमाशों की गोली लगने से एक पुलिस कर्मी बाल-बाल बचा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। गोली लगने के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। बदमाश अनस खान पुत्र अफसर खान,असद अमीन पुत्र बाबुदीन निवासी चौहान बांगर थाना जाफराबाद दिल्ली है। बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, कारतूस व एक गाड़ी भी बरामद की है। पकड़े गए बदमाश दिल्ली के हासिम बाबा गैंग के शार्प शूटर है,जिन पर अलग अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज बताए गए है जिसमे से दोनों कई केस में वांछित चल रहे थे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने बताया कि घायल बदमाशों से पूछताछ के बाद चलान कर दिया गया है।

----

लोरेंस बिशनोई गैंग से भी जुड़े हैं तार

हासिम बाबा गैग के दोनों शार्प शूटरों को पकड़ने के बाद टीम ने बताया कि दिल्ली में तीन गैंग है जो एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं। पिछले दिनों हासिम बाबा गैंग के शूटरों ने एक युवक की दिनदहाडे गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया गया है कि पकड़े गए दोनों शार्प शूटर के तार लोरेंश बिशनोई गैंग से भी जुड़े हैं। दोनों गैंग के सदस्य एक दूसरे के जुड़े हुए हैं। बताया कि दोनों बदमाशों ने पुलिस पर चार राउंड फायर किए है, जबकि टीम ने भी जवाबी फायरिंग में चार राउंड गोलियां चलाई हैं। आरोपी अनस दिल्ली के आपराधिक मामलों में चार केस में वांछित चल रहा है। बताया गया है कि दोनों शार्प शूटरों की पिछले दिनों से गाजियाबाद क्षेत्र में घूमने की लोकेशन मिल रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें