Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDeer Death in Shahpur Electric Wire Hazards Highlight Wildlife Protection Issues

खेत में लगे करंट के तारो से बारहसिंगा की मौत

Muzaffar-nagar News - रामराज के शाहपुर गांव में बारहसिंगा की मौत खेत में लगे करंट के तारों की चपेट में आने से हुई। वन विभाग पर सवाल उठते हैं क्योंकि कृषि में जानवरों की सुरक्षा के लिए खतरनाक उपाय अपनाए जा रहे हैं। कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 25 Dec 2024 12:18 AM
share Share
Follow Us on

रामराज। क्षेत्र के गांव शाहपुर में बारहसिंगा वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र में एक किसान के खेत में लगे करंट के तारों की चपेट में आने से एक बारहसिंगा की मौत हो गई। बारहसिंगा वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र में करंट से पहाड़े की मौत होने से वन विभाग पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। राज्य पशु बारहसिंगा वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र बारहसिंगा तथा अन्य वन्य जीवो के विचरण के लिए सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। वन विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण यहां से भारी मात्र में पटेरा तथा अन्य प्रकार की घास का कटान होने के कारण जंगली जीव जंतु निकलकर किसानों के खेतों की ओर जा रहे है। क्षेत्र में कुछ किसानों ने अपने खेतो पर फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए बिजली के करंट के तार लगाए हुए है। खेतो की ओर आने के कारण ये जीव-जंतु करंट की चपेट में आ जाते है। मंगलवार को गांव शाहपुर के निकट एक किसान के खेत में लगे करंट के तारो की चपेट में आने से एक बारहसिंगा की मौत हो गई। सूचना पाकर रामराज पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसके बाद वनकर्मी बारहसिंगा को पहाड़ा बताते हुए उसके शव को लेकर चले गए तथा शव का पोस्टमार्टम करने के लिए ग्राम सिकरेडा में स्थित वन कार्यालय पर ले गए इस संबंध में बात करने के लिए वन क्षेत्राधिकारी का फोन लगाया गया तो उनका फोन बन्द आता रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें