मुजफ्फरनगर के तितावी में दो सगे भाइयों की मौत
Muzaffar-nagar News - तितावी थाना क्षेत्र के गांव हैदरनगर जलालपुर में दो सगे भाइयों की बुधवार देर रात संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। पुलिस और परिजनों का कहना है कि बड़े भाई ने बीमारी से दम तोड़ा जबकि छोटे भाई की सदमे में...
तितावी थाना क्षेत्र के गांव हैदरनगर जलालपुर में दो सगे भाइयों की बुधवार देर रात संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। पुलिस और परिजनों का कहना है कि बड़े भाई ने बीमारी से दम तोड़ा जबकि छोटे भाई की सदमे में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार किया गया है।
गांव हैदरनगर जलालपुर में बुधवार देर रात एक युवक की वाल्मीकि बस्ती में मौत हो गयी। सड़क पर पड़े युवक को कुछ लोग उठाकर घर लाए। छोटे भाई को इस बात की जानकारी हुई तो सदमे में उसे भी हार्टअटैक आ गया। कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों भाई शादीशुदा थे।
दो सगे भाइयों की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि उनका बड़ा बेटा बीमार चल रह था, जिससे उसकी मौत हो गयी। छोटे भाई को सदमे में हार्ट अटैक आ गया। पुलिस भी परिजनों द्वारा कही जा रही बात से सहमत है।
एसएसपी अनंत देव तिवारी का कहना है कि सीओ फुगाना को जांच के लिए गांव में भेजा था। जांच में शराब पीने से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है। दरअसल, गांव में चर्चा यह भी थी कि इलाके में कई स्थानों पर अवैध शराब बिक रही है और कदाचित शराब के सेवन के कारण ही यह घटना हुई है मगर पुलिस और परिजनों ने इस आशंका को सिरे से नकार दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।