खेत मे काम कर रहे युवक पर जानलेवा हमला
Muzaffar-nagar News - तितावी। गांव का शुभम सोमवार की शाम तितावी स्टेण्ड पर सामान खरीदने आया, जहां उसकी बाईक की सेड लगने से अंकित और उसके 2 अन्य साथियों में झगड़ा हो गया...
गांव का शुभम सोमवार की शाम तितावी स्टेण्ड पर सामान खरीदने आया, जहां उसकी बाईक की सेड लगने से अंकित और उसके 2 अन्य साथियों में झगड़ा हो गया था, जिसका फैंसला ग्रामीणों ने कर दिया था। गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे हिंडन नदी के पास अपने खेत मे काम कर रहा था तभी धनसैनी के तीन युवक अंकित, संदीप, सुमित और तितावी का आकाश तमंचा पलकटी, लाठी, डंडे लेकर आये और जान से मारने के इरादे से फायर करते हुए उस पर हमला कर दिया। पास में काम कर रहे दो किसानों के शोर मचाने पर वह सभी फायर करते हुए वहां से भाग गए। घायल शुभम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुभम के पिता देवेंद्र ने चारों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। चारों आरोपी फरार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।