अधेड़ का फांसी लगा शव पेड़ पर लटका मिला
Muzaffar-nagar News - तितावी। संवाददाता थाना क्षेत्र के गांव लालू खेडी में नलकूप पर पेड़ पर एक अधेड़ का शव लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया...
तितावी। संवाददाता थाना क्षेत्र के गांव लालू खेडी में नलकूप पर पेड़ पर एक अधेड़ का शव लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
तितावी थाना क्षेत्र के गांव लालू खेडनिवासी सुरेश पाल पुत्र राज सिंह उम्र 65 वर्ष का शव अपने नलकूप पर पेड़ पर रस्सी से फांसी लगा शव लटका मिला, जिसकी सूचना सुक्रम पाल पुत्र राजपाल निवासी लालू खेडी द्वारा पुलिस को दी गई। तहरीर में बताया कि वह सुबह घूमने के लिए खेत पर गया था तो सुरेश पाल का शव पेड़ पर रस्सी से लटका देख पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक सुरेश पाल रमाला चीनी मिल से रिटायर था। परिवार मे हर रोज कलह रहने के कारण मृतक ने फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।