Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDC Missing Under Suspicious Circumstances Police Launch Search

बीएसए कार्यालय का डीसी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, गुमशुदगी दर्ज

Muzaffar-nagar News - बीएसए कार्यालय का डीसी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, गुमशुदगी दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 19 April 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
बीएसए कार्यालय का डीसी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, गुमशुदगी दर्ज

बीएसए कार्यालय में तैनात डीसी शुक्रवार की शाम संदिग्ध परस्थितियों में लापता हो गया। रातभर घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने शनिवार सुबह थाना सिविल लाइन में पहुंचकर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। परिजनों का कहना कि वह शाम यह कहकर घर से निकाला था कि उसे बीएसए ने अपने आवास पर बुलाया है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रा कालोनी निवासी विकास त्यागी ने बीएसए कार्यालय में जिला समन्यवक (डीसी) के पद पर तैनात है। शुक्रवार शाम गुड फ्राइडे की छुट्टी पर घर पर मौजूद था। उसके भाई सजंय त्यागी निवासी खाईखेडी का कहना कि शाम को उसके मोबाइल पर बीएसए संदीप कुमार को फोन आया था। उसे बीएसए ने घर पर बुलाया था। वह अपनी पत्नी को कहकर घर से निकल गया,लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी देर तक घर न लौटने पर पत्नी ने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आया। तलाश करने के पश्चात उसका कुछ पता नहीं चला। संजय त्यागी ने थाना सिविल लाइन में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी है। इस संबंध में सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई केपी सिंह का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। साथ ही पुलिस मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है। शीघ्र ही लापता विकास त्यागी को बरामद कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें