बीएड के पुरातन छात्र सम्मेलन में ताजा हुई वर्षों पुरानी यादें
Muzaffar-nagar News - बीएड के पुरातन छात्र सम्मेलन में ताजा हुई वर्षों पुरानी यादें

डीएवी पीजी कालेज के सभागार मे बीएड के पुरातन छात्रों का सम्मेलन हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने अपने अनुभवों को साझा किया। कालेज के प्रोफेसरों व पुरातन छात्रों की वर्षों बात हुई मुलाकता के स्मरण कैद किए गए। इस दौरान कई छात्रों ने अपने कालेज के 37 साल पुरानी यादें साझा की, जिन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज प्रबंध समिति सचिव डा. एमके बंसल व अध्यक्ष अमित कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान बीएड विभाग में भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन में गुरूओं से छात्रों की मुलाकात हुई। सम्मेलन में विभिन्न बैचों के पूर्व छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
वर्षों बाद अपने शिक्षकों और सहपाठियों से मिलकर सभी ने अतीत की सुनहरी यादों को पुनर्जीवित किया। इस दौरान शिक्षकों ने अपने विचार साझा किए और पूर्व छात्रों ने भी अपने अनुभव सुनाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम गायन व खेल कूद हसी मजाक से भरे खेल व संवाद कार्यक्रम हुए। डा. सुनीता शर्मा का सम्मान अभिनंदनशाल ओढाकर व स्मृति चिह्न व पौधे देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि 37 साल की नौकरी कर सेवानिवृत होने पर में गर्व करती हू डीएवी संस्था पर मुझे बेहद प्यारे छात्र मिले। कार्यक्रम का संचालन अविनाश त्यागी, प्रीतवर्धन शर्मा, मैडम किरण आदि ने किया। कार्यक्रम में डा संजीव चौधरी, प्रोफेसर अमित मलिक, संगीता, डा. रेखा, अमन जैन, सुनील गोयल, ममता माधुरी, मीरा शर्मा, राजश्री, वीरेंद्र अग्रवाल, मुकेश वर्मा, राजमोहन, क्षितिज नेगी, सत्यव्रत सहित बडी संख्या मे पुरातन कालेज के प्रोफेसर व स्टाफ छात्र उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।