साइबर ठगों ने सूबेदार के खाते से उठाए एक लाख रुपये
Muzaffar-nagar News - एक सेवानिवृत्त सूबेदार के बैंक खाते से साइबर ठगों ने एक लाख रुपये उड़ा दिए। वीरेंद्र कुमार, जो कि सेना से सेवानिवृत्त हैं, ने साइबर क्राइम पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूबेदार ने नई मंडी कोतवाली में...

सेवानिवृत्त सूबेदार के खाते से साइबर ठगों ने एक लाख रुपये उड़ा दिए। सूबेदार के साइबर क्राइम पुलिस को मामले की जानकारी दी है। उन्होंने नई मंडी कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया है। गांधी नगर निवासी वीरेंद्र कुमार सेना से सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त है। रविवार सुबह उनके मोबाइल पर बैंक एकाउंट से पैसे कटने का मैसेज आया। वह सीधे साइबर क्राइम थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। साइबक थाने की पुलिस ने तत्काल गाजियाबाद में साइबर टीम से बात की और पूरी घटना से अवगात करा दिया। इसके बाद उनके मोबाइल पर रुपये कटने के मैसेज आने बंद हो गए थे, लेकिन तब तक साइबर ठग उनके खाते से 99 हजार 999 रुपये निकाल चुके। सूबादर बताया कि उनका एकाउंट पंजाब एंड सिंध बैंक में है।नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर है। मामले की जांच साइबर हेल्प डेस्क ने शुरू कर दी है। नई मंडी पुलिस ने बताया कि इस संबंध में संबंधित बैंक को घटना से अवगत करा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।