पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनों बेटियों को जमानत मंजूर
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में सीजीएसटी टीम पर हमले के मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनों बेटियों की जमानत मंजूर कर दी गई। एडीजे द्वितीय कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने उनकी जमानत को स्वीकार कर लिया। मामले...
मुजफ्फरनगर। राणा फैक्ट्री में सीजीएसटी टीम पर हमले के मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनों बेटियों की जमानत एडीजे द्वितीय कोर्ट से मंजूर हो गई। एडीजे प्रथम के अवकाश पर होने से मामले की सुनवाई एडीजे द्वितीय की कोर्ट में हुई। वहीं पूर्व सांसद कादिर राणा की अग्रिम जमानत व पूर्व विधायक शाहनवाज राना की रेग्युलर जमानत पर सुनवाई शुक्रवार को होगी। 5 दिसम्बर को पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री में सेंट्रल जीएसटी की छापेमारी के दौरान हमला कर दिया था। हमले में महिला अधिकारियों के साथ अभद्रता भी की थी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पूर्व विधायक शाहनवाज राना, सद्दाम राणा, पूर्व सांसद की दोनों बेटियों को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनों बेटियां सादिया व शारिया की रेग्युलर जमानत के लिए कोर्ट में अपील की थी। वरिष्ठ अधिवक्ता नकली सिंह त्यागी ने बताया कि एडीजे प्रथम के छुट्टी पर होने की वजह से मामले की सुनवाई एडीजे द्वितीय अशोक कुमार की कोर्ट में हुई। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनों बेटियों की जमानत मंजूर कर ली। पूर्व सांसद की दोनों बेटियां पहले से अतंरिम जमानत पर थी। वहीं जीएसटी टीम पर हमले के मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा की अग्रिम जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। इसके अलावा जीएसटी चोरी के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर शुक्रवार को ही कोर्ट में सुनवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।