Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsCounting will be done on 26 tables in the college 39 s verandah

कालेज के बरामदा में 26 टेबल पर होगी मतगणना

Muzaffar-nagar News - स्वामी कल्याण देव एसडी इंटर कालेज शुकतीर्थ में विकास खंड मोरना क्षेत्र गांवों की मतगणना होगी। कोरोना को देखते हुए मतगणना बरामदा में होगी। जिसके लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 1 May 2021 06:30 PM
share Share
Follow Us on

स्वामी कल्याण देव एसडी इंटर कालेज शुकतीर्थ में विकास खंड मोरना क्षेत्र गांवों की मतगणना होगी। कोरोना को देखते हुए मतगणना बरामदा में होगी। जिसके लिए 26 टेबल लगाई गई है। जिन पर 15 गांवों की मतगणना एक साथ शुरू होगी। शनिवार को दमकल कर्मियों ने कालेज में पहुंचकर मतगणना स्थल को सैनिटाइज किया।

निर्वाचन अधिकारी डा. वीरेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना को देखते हुए मतगणना की बरामदा में होगी, जिसके जिसके लिए 26 टेबल की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक टेबल पर सीसी टीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। पहले चरण में भोपा, बेलड़ा, गादला, ककरौली, कैडी, तिस्सा, कम्हेडा, सीकरी, रहमतपुर, बेहडा थ्रू, मोरना, ककराला, छछरौली, जौली, भंडूर समेत 15 गांव की मतगणना एक साथ शुरू होगी। एक प्रत्याशी का एक एजेंट मतगणना टेबल तक जाएगा। जिनकी बूथों की मतगणना चल रही होगी केवल उन बूथों के एजेंट ही भीतर प्रवेश करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें