Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरCorona spread in the district 184 new positives one dead 1076 patients found

जिले में फैला कोरोना का कहर: 184 नए पॉजिटिव, एक की मौत, 1076 मरीज मिले

कोरोना से एक महिला की मौत, 51 संक्रमितों को ठीक होने पर किया डिस्चार्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 13 April 2021 08:20 PM
share Share

जनपद में मंगलवार को कोरोना ने अपना जबरदस्त कहर बरपाया है। मंगलवार को अब तक के एक दिन में सबसे अधिक 184 कोरोना के नए मरीज मिले है। कोरोना से एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी। वहीं 51 संक्रमितों के ठीक होने पर कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच चुका है। जनपद में फिलहाल कोरोना के 1076 एक्टिव मरीज है। जनपद में अब तक कोरोना के 10164 मरीज मिल चुके है।

सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में मंगलवार को आरटीपीसीआर से 41, एंटीजन टेस्ट से 123, प्राइवेट लैब से 19 व अन्य जनपद से 1 केस पॉजीटिव आया है। कोरोना से एक महिला की मैडिकल कालेज में मौत हो गयी है। महिला को कोरोना पॉजीटिव होने पर 8 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लगातार कोरोना के नए मरीजों में बढोत्तरी होने के कारण फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 1076 पर पहुंच गयी है। मंगलवार को 51 कोरोना संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना से अब तक 123 लोगों की मौत हो गयी है। जनपद में अब तक कोरोना के 10164 मरीज मिल चुके है, जिनमे 8954 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में लगातार पांचवे दिन भी कोरोना के मरीजों की आंकडा तीन अंकों में आया है। मंगलवार को शहरी क्षेत्र में 143 स्थानों पर कोरोना के मरीज मिले है।

--जिले में इन स्थानों पर मिले कोरोना के मरीज

नईमडी में 3, आवास विकास कालोनी में 2, रैदासपुरी में 1, नगर कालोनी रोड 1, खालापार में 1, पीरजादगान में 1, गांधी कालोनी में 10, कृष्णापुरी में 5, महावीर चौक पर 1, भरतिया कालोनी में 8, रामपुरम में 1, कम्बल वाला बाग में 8, सुथराशाही में 1, द्वारिकापुरी में 3, रेनबो विहार में 1, अवध विहार में 1, लद्वावाला में 8, जनकपुरी में1, आर्यपुरी में 3, यूपी स्टील में 1, गंगा विहार में 1, अग्रसैन विहार में1, गंगा कैनाल कालोनी में 1, साऊथ सिविल लाइन में 3, महावीर रॉयल रेजीडेंसी में 1, ब्रह्मपुरी में 2, नयाबास में 1, बसंतविहार में 1, छिम्पीवाडा में 1, एटूजेड कालोनी में 1, नार्थ सिविल लाइन में 1, मेरठ रोड पर 1, रुडकी रोड पर 1, गुलशन विहार में 1, लक्ष्मी विहार में1, रामपुरी में 4, शामली रोड पर 1, मुलचंद हलवाई पर 1, पटेलनगर में 4, सुमन विहार में1, जैन धर्मशाला में 1, पुलिस लाइन में 1, जवाहर कालोनी में 1, डीएचएम में 2, मानसरोवर कालेानी में 1, इंद्रा कालोनी में 2, जिलाउद्योग केन्द्र में 1, गंगारामपुरा में 1, आनन्दपुरी में1, गाजावाली में 1, मालवीय चौक पर 4, सराफा बाजार में 2, पे्रमपुरी में 2, मुस्फाबाद में 5, पचैंडा रोड पर 6, अंकित विहार में 3, महालक्ष्मी एन्क्लेव में 1, अलमासपुर में 3, खामपुर में 1, कूकडा में 2, सहावली में 1, बझेडी में 2, आदर्श कालोनी में 3, देहात में 1, मैन बाजार में 1, समोली 2, गांधी नगर में 2, झबरपुर में 1, चरथावल में2, दहचंद में 1, होशियारपुर में , बडकली में 3, रोहाना कला में 1, हाकिमपुरा में 1, बिटावदा में 1, खरड में 1, गढीसेखावत में 1, बुढीना कलां में 3, नवोदय विद्यालय में 1, पीनना में 1, सैनी नगर में 2, मैडिकल कालेज में 1, दुर्गापुरी मे 1, अजमतगढ में 2, बेगराजपुर में 1, कानुनगोयान में 1, अशोक मार्किट में 1, होली चौक में1 , भैसी में 1, जैनमंडी मे 2, खतौली में 2, शांतिनगर में 1, याहियापुर में 1, रायपुर नगली में1, बेहडासा में 1, मीरापुर में 1,गोयला में 1, बहापुर में 1, मुबारिकपुर में 1 केस पॉजीटिव मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें