टेस्टिंग कम होने से कोरोना के मिले 260 नए मरीज, मौत का सिलसिला थमा
Muzaffar-nagar News - टेस्टिंग कम होने से कोरोना के मिले 260 नए मरीज, मौत का सिलसिला थमा
जनपद में मंगलवार को कोरोना कहर अन्य दिनों की अपेक्षा कम रहा। हालांकि आरटीपीसीआर से कोई रिजल्ट मंगलवार को नहीं आया है वहीं एंटीजन किट भी समाप्त होने से अधिक टेस्ट नहीं हो पाए है। ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या में भी काफी बढोत्तरी हुई है। मंगलवार को 475 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 4748 पर पहुंच चुकी है।
स्वास्थय विभाग के अनुसार जनपद में मंगलवार को एंटीजन टेस्ट से 152, प्राइवेट लैब से 108 नए मरीज जनपद में मिले है। मंगलवार को आरटीपीसीआर से कोई रिजल्ट नहीं आए है। इस कारण मंगलवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम आया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनपद में मंगलवार को कोरोना से मौत भी नहीं हुई है। फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4748 पर पहुंच चुकी है। कोरोना से जनपद में अब तक 161 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक जनपद में कोरोना के 16478 केस मिल चुके है, जिसमें से 11569 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में पिछले 15 दिनों में कोरोना का संक्रमण बडे स्तर पर बढा रहा है। कोरोना से लगातार मौते होने स्थिति काफी विकट होती जा रही है।
शहरी क्षेत्र में नहीं कम हो रहा कोरोना का संक्रमण
शहरी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमण से मौत भी हो रही है। मंगलवार को शहरी क्षेत्र में कोरोना के 207 एक्टिव मरीज मिले है। वहीं बघरा ब्लॉक में 11, बुढाना ब्लॉक में 4, जानसठ ब्लॉक में 20, खतौली ब्लॉक में 5, मोरना ब्लॉक में 5, पुरकाजी ब्लॉक में 3, शाहपुर ब्लॉक में 2 नए मरीज मिले हैं।
यहां मिले कोरोना के अधिक मरीज
शहर के मोहल्ला गांधी कालोनी में 15, साऊथ सिविल लाइन में 20, आदर्श कालोनी में 11, नई मंडी में 25, ब्रह्मपुरी में 6, मुस्तफा कालोनी में 8, जानसठ रोड पर 6, द्वारिकपुरी में 6, कृष्णापुरी में 5, भरतिया कालोनी में 9, एटूजेड कालोनी में 5, शहर में 12, गांधीनगर में 7 नए मरीज मिले है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।