Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरComputerized Land Record Correction Campaign for Farmers Launching in Five Villages

किसानों की खतौनियों को दुरुस्त कराया जाएगा : एसडीएम

शनिवार से चलाया जाएगा खतौनी दुरुस्ती अभियान किसानों की खतौनियों को दुरुस्त कराया जाएगा : एसडीएमकिसानों की खतौनियों को दुरुस्त कराया जाएगा : एसडीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 26 Sep 2024 06:53 PM
share Share

एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों की कम्प्यूटराइज्ड खतौनी में नाम व अन्य दुरुस्ती हेतू अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान का शुभारंभ शनिवार से पांच गांवों को चिन्हित करके चलाया जाएगा। गुरुवार को तहसील कार्यालय में एसडीएम सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के आदेशानुसार तथा जिलाधिकारी के निर्देशन में शनिवार से खतौनी दुरुस्ती अभियान चलाया जाएगा, जिसमें जिन किसानों के नाम गलत दर्ज हो गए हैं या अन्य त्रुटियों को ठीक करने के लिए गांवों में खुली बैठकों का आयोजन किया जाएगा। खुली बैठकों में किसानों को खतौनी पढ़कर सुनाई जाएगी। किसानों को अपनी खतौनी दुरुस्त कराने के लिए प्रार्थना पत्र के साथ साक्ष्य देने होंगे। साक्ष्य देने पर खतौनी को दुरुस्त करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान तहसील में आकर भी अपने साक्ष्यों के साथ प्रार्थना पत्र एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय में भी जमा कराकर खतौनियों को दुरुस्त करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें