धार्मिक संस्कार लाने को छोटे बच्चों से काई आहार चर्या
Muzaffar-nagar News - नई मंडी चौड़ी गली स्थित जैन मंदिर में रविवार को 105 सजानमति माता, 105 कुमुद मति माता, 105 दयामति माता और 105 क्षुल्लिका अक्षतमति माता की आहार चर्या छोटे बच्चों से कराई गई। इस अवसर पर बच्चों को धार्मिक...

नई मंडी चौड़ी गली स्थित जैन मंदिर मे विराजमान 105 सजानमति माता, 105 कुमुद मति माता, 105दयामति माता, 105 क्षुल्लिका अक्षतमति माता की रविवार को आहार चर्या छोटे बच्चों से करायी गयी ताकि बच्चों मे धार्मिक संस्कार आएं। बच्चों के साथ महिला, पुरुष भी साथ रहे। बच्चों को इस अवसर पर कुछ नियम एक दिन के लिए रात्रि भोजन का त्याग, आलू खाने का त्याग, देवदर्शन करना आदि सिखाया गया।इस आहार चर्या में रिषभ जैन, नवीन जैन, अशोक कुमार जैन, अमित जैन एड., नवीन जैन, पवन जैन, विमल प्रसाद जैन, सुमन जैन, शैला जैन, सिदान्त जैन, त्रिशला जैन, डा. उर्मिला जैन, अजय जैनआदि ने विशेष रूप से भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।