करंट से बच्चे की मौत, मुआवजे को लेकर हंगामा

फोटो 119 से 122 बिरालसी। संवाददाता ग्राम भमेला में बाग में घूमने गए एक 11 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही तितावी थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 4 July 2020 07:08 PM
share Share

ग्राम भमेला में बाग में घूमने गए एक 11 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही तितावी थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं भाकियू नेता व भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे। मौके पर तत्काल मुआवजा देने तथा बिजली तारों को तुरंत बदलवाने व कार्रवाईकी मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। अधिकारियों द्वारा 5 लाख का मुआवजा देने, तारो को जल्द बदलवाने तथा कार्रवाई के आश्वासन पर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

चरथावल के ग्राम भमेला में कर्मवीर का 11 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार बाग में घूमने के लिए गया था। लाइन नीचे होने के कारण 11 हजार लाइन की चपेट में आने से हर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत गयी। बच्चे की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही तितावी थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन के नेता विकास शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष सतेंदर पुंडीर व भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह मौके पर पहुंचे। इस मौके पर भाकियू नेता विकास शर्मा ने विद्युत विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जंगल की विद्युत लाइने नीचे लटकी हुई है, जिन्हें बदलवाने के लिए विद्युत अधिकारियों को बार-बार शिकायत की जा चुकी है परंतु आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ही आज बच्चे की मौत हुई है। मौके पर तत्काल मुआवजा देने तथा बिजली तारों को तुरंत बदलवाने व कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। एसडीएम सदर दीपक कुमार व सीओ फुगाना सोमेंद्र कुमार नेगी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। अधिकारियों द्वारा 5 लाख का मुआवजा देने, तारों को जल्द बदलवाने तथा कार्यवाही के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें