बोले मुजफ्फरनगर... वरिष्ठ नागरिक बोले, सम्मान का सहारा मिले
Muzaffar-nagar News - बोले मुजफ्फरनगर... वरिष्ठ नागरिक बोले, सम्मान का सहारा मिले
उम्र के 60 वर्ष पार होते ही व्यक्ति सीनियर सिटीजन की श्रेणी में आ जाता है। बढ़ती उम्र के साथ पारिवारिक, आर्थिक, सामाजिक स्तर पर समस्याएं बढ़ने लगती हैं, जबकि बढ़ती उम्र के पड़ाव में समस्याओं से निपटने की क्षमता भी कम होनी लगती है। जिस कारण सीनियर सिटीजन को बैसाखियों का सहारा लेना पड़ता है। कभी पेंशन का महीनों अटकना, कभी नगर पालिका में काम, बिजली विभाग में के चक्कर काटना सीनियर सिटीजन के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। सीनियर सिटीजन होने के नाते किसी विभाग में इनको मान-सम्मान मिल भी जाता है, तो किसी विभाग में अधिकारी-कर्मचारी इन उन्हें चक्कर कटवाने में बाज नहीं आते हैं। सीनियर सिटीजन सुकून से जीवन व्यतीत करना चाहते हैं। लेकिन जिम्मेदारियों का बोझ इस कदर बढ़ जाता है, कि समस्याओं के समाधान न होने पर बेचैनी सताने लगती है। हिन्दुस्तान से चर्चा में सीनियर सिटीजन ने बताया कि सीनियर सिटीजन होने के बाद भी रेल व बस कहीं कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं मिलती। पहले रेल किराए में उन्हें छूट मिलती थी। अब वह भी बंद हो गई।
रेल टिकट के लिए विंडो पर लगानी पड़ती है लाइन
सीनियर सिटीजन होने के बावजूद भी उनको रेलवे स्टेशन पर सामान्य टिकट विंडो पर लाइन लगानी पड़ती है। स्टेशन पर इनके लिए कोई अलग से विंडो नहीं है। बसों में सीनियर सिटीजन के लिए अलग से सीट आदि की उचित व्यवस्था की जाए। जिससे हम लोगों को सहूलियत हो सके। शहर में होने वाले जाम और टूटी सड़कों से भी सीनियर सिटीजन को हलकान होना पड़ता हैं। टूटी सड़को से आवागमन और भारी जाम के कारण वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
--------------------
-सीनियर सिटीजन केयर सेंटर के निर्माण की दरकार,आयुष्मान कार्ड के लिए भी भटक रहे सीनियर सिटीजन
वरिष्ठ नागरिक भागदौड़ और जिम्मेदारियों से राहत के लिए सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे है। इस केयर सेंटर की मांग लंबे समय से की जा रही है। जिससे उनके खाने-पीने रहने की सारी व्यवस्थाएं शासन स्तर से उपलब्ध हो सके। सीनियर सिटीजन केयर सेंटर में वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल, मनोरजन के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी मिल सके। उनकी समस्या का समाधान सरलता पूर्वक हो, इसके लिए प्रशासन को एक कमेटी का गठन कर वरिष्ठ नागरिक के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी करना चाहिए।
-------------
-- किसी की अटकी पेंशन तो कोई आयुष्मान कार्ड से वंचित
- जिले में मिल रहा 44650 बुजुर्ग को पेंशन का लाभ
जिले के 44 650 बुजुर्ग को पेंशन का पात्र माना गया है। जहा 14567 सीनियर सिटीजनों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंजीकरण किया है। सीनियर सिटीजन को समाजकल्याण विभाग से पेंशन दी जाती है। एक हजार रुपये महीने के हिसाब से सरकार पेंशन देती है। तीन-तीन महीने की किस्त बुजुर्गों के खाते में भेजी जाती है। जिन वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन नही मिल रही है, उन्हे सत्यापन का इंतजार है। ब्लॉकों व तहसीलों से आवेदनों का सत्यापन होने के बाद ही जिला स्तरीय समिति इनकी पेंशन को स्वीकृति देती है। पेंशन के लिए लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन करते हैं। हालांकि कई बार पोर्टल न चलने से इनका ऑनलाइन वेरीफिकेशन भी नही हो पाता है। वेरीफिकेशन के बाद इनको पेंशन मिल सकती है। आवेदन करने के बाद भी कुछ की पेंशन नहीं आती है। वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि सरकार ने सीनियर सिटीजन के लिए आयुष्मान कार्ड की योजना लागू की है। पर उनको कार्ड नहीं मिल पा रहे। अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के लिए उनको चक्कर लगवाए जाते हैं। सीनियर सिटीजन का कहना है कि पोर्टल अक्सर बंद हो जाता है। ऑनलाइन, सरकारी अस्पताल या आशा कार्यकर्ता के माध्यम से अपना कार्ड बनवा सकते हैं। लेकिन सीनियर सिटीजन को कहीं से मदद नहीं मिल सकी। बस शिकवा ये है कि उम्र ज्यादा होने के कारण वे ऑनलाइन आवेदन में दिक्कत होती है। आशा व स्वास्थ्यकर्मी उनकी मदद नहीं करते। इस वजह से आयुष्मान कार्ड बनने में देरी हो रही है।
-----------------
--शिकायतें और सुझाव--
शिकायतें ----
-सीनियर सिटीजन को दीन दयाल उपाध्याय कार्ड जारी किए गए हैं, लेकिन समय से उपचार के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
-सरकारी विभागों में सीनियर सिटीजन को छोटे-छोटे कामों के लिए भी दौड़ाना पड़ता हैं। समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन को हेल्पलाइन नम्बर जारी करना चाहिए।
-जगह-जगह से टूटी सड़कों और जाम के कारण सीनियर सिटीजन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जाम से राहत मिलनी चाहिए।
-बसों में सीनियर सिटीजन की बसों पर दूसरे लोग कब्जा जमाए रहते हैं। परिवहन विभाग द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नही की जाती है।
-छुट्टा गोवंशीय पशु और बंदरो से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। जिस कारण इनके हमलों से ज्यादातर सीनियर सिटीजन ही हादसों का शिकार हो रहे हैं।
सुझाव---
-प्रत्येक विभाग में सीनियर सिटीजन के लिए अलग से काउंटर हों, जहां उनकी समस्याओं का बिना दौड़ भाग सरलता से निस्तारण हो सके।
-हर वार्ड में पार्क बनवाए जाएं, पुराने पार्कों का सौंदर्यींकरण कराया जाए, ताकि सीनियर सिटीजन वहां अपना समय व्यतीत कर सकें।
-बसों में सीनियर सिटीजन के लिए सीटें का अलग से कोटा बढ़ाया जाना चाहिए। परिवहन विभाग इस और निर्णय लेने चाहिए।
-जनपद में धार्मिक स्थलों के आसपास सीमेंटेड कुर्सियां डलवाई जाएं। जिससे सीनियर सिटीजन को परेशानियों का सामना न करना पड़ता है ।
-कई विभागों के दफ्तर दूसरी मंजिल पर चल रहे हैं, वहां लिफ्ट की सुविधा हो। जिससे सीनियर सिटीजन आसानी से जाकर अपना काम करा सकें।
-----------------------
कोट
जनपद में 44650 वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन उपलब्ध कराई जा रही हैं। वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 6215 नए पंजीकरण कराए गए हैं। पात्र लाभार्थी कही से भी अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है।
विनीत कुमार मालिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी मुजफ्फरनगर
----------
सीनियर सिटीजन के लिए पैदल पथ बहुत जरूरी हैं। सड़कें संकरी है। उन्हें चौड़ा करके पैदल पथ बनाना चाहिए। पैदल पथ बनने से लोग सुरक्षित आ जा सकेंगे, हादसों से बच जाएंगे।
नरेंद्र त्यागी
---------
मुजफ्फरनगर में ई-रिक्शाओं के कारण जगह-जगह जाम लग जाता हैं। जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती हैं।
सुरेंद्र राठी
---------
दूसरी मंजिलों पर जो आफिस संचालित हैं, वहां सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों का पहुंचना बहुत दूभर है। दूसरी मंजिल पर चल रहे दफ्तर ग्राउंड फ्लोर पर संचालित किए जाएं।
देवपाल सिंह
---------
शहर में लगने वाले जाम से सीनियर सिटीजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। सड़को से अतिक्रमण हटवाए जाने चाहिए।
नेत्रपाल सिंह
--------
आवारा पशुओं के कारण ज्यादातर सीनियर सिटीजन ही हादसों का शिकार होते हैं। आवारा पशुओं के लिए अलग से उचित स्थान सुनिश्चित किए जाने चाहिए।
राजपाल त्यागी
---------
बिजली के गलत बिल बहुत परेशान करते हैं। रीडर मीटर देखने आए बगैर ही बिल बना देता है। इसके बाद बिजली विभाग में बिल सही कराने के लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं।
देवेंद्र कुमार
---------
सीनियर सिटीजन को बैंकों में बहुत परेशानी उठानी पड़ती हैं। बैंकों में अलग से काउंटर बनाने चाहिए।
प्रमोद त्यागी
---------
जनपद में वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का निर्माण करवाया जाना चाहिए।
शिवकुमार त्यागी
---------
सड़के जगह-जगह से टूटी होने के कारण हादसे होते रहते हैं। शहर को जाम मुक्त कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस को अभियान चलाना चाहिए।
सुनील तोमर
---------
जनपद में वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए सरकारी विभागों को हेल्पलाइन नंबर जारी करने चाहिए। जिससे सीनियर सिटीजन को राहत मिल सके।
यशवीर पंवार
---------
वृद्धावस्था पेंशन योजना का पंजीकरण करवाने के बाद भी पेंशन नहीं आ रही हैं। छोटी-छोटी समस्याओं के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
राजरानी शर्मा
---------
रेल और बसों में सीनियर सिटीजन के लिए सीटों का अलग से कोटा बढ़ाया जाना चाहिए। जिससे यात्रा में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
प्रेमवती
---------
सीनियर सिटीजन के उपचार के लिए सभी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड मान्य होना चाहिए। जिससे उपचार के लिए इधर उधर भटकना न पड़े।
कुसुम देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।