Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsCereal and pond land freed by destroying wheat crop

गेहूं की फसल उजाड़कर कब्रिस्तान व तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराया

Muzaffar-nagar News - कस्बे के लड़वा मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान व तालाब की कब्जाई हुई भूमि को राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर गेहूं की फसल में जेसीबी व ट्रैक्टर चलवाकर करीब 48 वर्ष बाद कब्जामुक्त कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 7 Feb 2020 09:19 PM
share Share
Follow Us on

कस्बे के लड़वा मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान व तालाब की कब्जाई हुई भूमि को राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर गेहूं की फसल में जेसीबी व ट्रैक्टर चलवाकर करीब 48 वर्ष बाद कब्जामुक्त कराया है। टीम ने इस भूमि में लगे कोल्हू को उखड़वा दिया, वहीं मकान को बिस्मार कर दिया गया। लोग मूकदर्शक बनकर इस भूमि को कब्जामुक्त होते देखते रहे।

नायब तहसीलदार योगेश कुमार त्यागी ने बताया कि कस्बा निवासी मौ. वसी, बिजेंद्र, नफीस ने अक्टूबर 2019 में कमिश्नर सहारनपुर को शिकायत की थी कि चरथावल से लड़वा मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान के खसरा नम्बर 972 की 0.871हेक्टेयर भूमि व तालाब के खसरा नम्बर 988 की 0.972 पर इश्तियाक पुत्र मुस्तकीम, वारिश उर्फ शम्भू, अरशद, कामिल, अब्दुल सलाम, रहमान, नदीम, मुरसलीन आदि ने 1972 से करीब 27 बीघे भूमि पर कब्जा कर रखा है। मण्डलायुक्त सहारनपुर ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। नायब तहसीलदार योगेश कुमार द्वारा इस शिकायत की विस्तृत जांच की गयी और रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंप दी गयी। जिला शासकीय अधिवक्ता से सलाहकार बेदखली के आदेश पारित कराए गये। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सदर के आदेश पर नायब तहसीलदार योगेश कुमार के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक विक्रम सिंह, इकराम अली, लेखपाल केशव शर्मा, सचिन बालियान, इस्लाम, लोकेश कुमार आदि ने नगर पालिका की टीम के साथ उक्त जमीन से ट्रेक्टर व जेसीबी की मदद से उक्त भूमि को 48 वर्ष बाद कब्जामुक्त कराया। वर्तमान में उक्त भूमि पर कब्जाधारियों ने कब्जा करके कोल्हू, कमरा व बाकी भूमि पर गेंहू की फसल बो रखी थी। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी सूबे सिंह, कस्बा इंचार्ज योगेन्द्र चौधरी, एसएसआई प्रमोद गिरी, राहुल त्यागी आदि पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे। नायब तहसीलदार योगेश कुमार त्यागी ने कहा कि कब्रिस्तान व तालाब की करीब 27 बीघा भूमि को उपजिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ मिलकर जेसीबी व ट्रैक्टर से कब्जा मुक्त करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें