Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsCelebration of Maa Shakumbhari Devi s Birth Anniversary with Puja and Bhandara

मां शाकुंभरी प्रकटोत्सव पर जिलेभर में कई जगहों पर यज्ञ, भंडारा

Muzaffar-nagar News - मां शाकुंभरी प्रकटोत्सव पर जिलेभर में कई जगहों पर यज्ञ, भंडारा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 13 Jan 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on

मां शाकुम्भरी देवी का जन्मोत्सव पूजा अर्चना कर शाक-सब्जियों का भोग लगाकर धूमधाम से मनाया गया। शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की गई और हवन यज्ञ कर मां शकम्भरी देवी को शाक-सब्जियों व मिष्ठान आदि का भोग लगाया और भक्तों ने प्रसाद चढाया। मंदिरों के अलावा कई स्थानों पर मां शाकुम्भरी देवी के भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कुलदेवी माता शाकुंभरी देवी का जन्म महोत्सव प्राचीन देवी मंदिर मोहल्ला गौशाला में शाकंभरी सेवा परिवार द्वारा आयोजित किया गया। सर्वप्रथम प्रात: माता का चोला बदलकर ध्वज स्थापना कर मंगल आरती की तत्पश्चात माता की पूजा अर्चना एवं हवन पंडित गजेंद्र प्रसाद सेमवाल द्वारा कराई गई, जिसमें मुख्य यजमान विनय गर्ग, शशि गर्ग, संजय गर्ग मितिका गर्ग, अतुल गर्ग, सारिका गर्ग, शलभ गर्ग, शिप्रा गर्ग रहे। विशाल भंडारे से पूर्व 108 कन्याओं का पूजन भी किया गया। कार्यक्रम चंद्रकिरण गर्ग गुरु व पंकज जिंदल गुरु के सानिध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से यशवीर महाराज, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल, विधायक, पंकज मलिक, विवेक बालियान, , पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल व अशोक कंसल, संजय अग्रवाल, सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, बिजेंद्र पाल, रोहिल वाल्मीकि, राजीव गर्ग, ललित मोहन शर्मा, मनोज सैनी, योगेंद्र वर्मा, संजय अरोरा आदि मौजूद रहे।

नई मंडी स्थित मेहता क्लब में मां शाकम्भरी देवी जन्मोत्सव पर भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक ऋषभ जैन, हिमांशु शर्मा, पंडित आनंद राज वत्स, पूर्व सभासद विकल्प जैन, मनोज पाटिल, योगेन्द्र शर्मा, संदीप शर्मा, गौरव जैन, अवनीश भारद्वाज, विकास जैन, अंकुर जैन, बृज बिहारी अत्री, राहुल जैन, आयुष जैन, विवेक शर्मा, आशीष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

--------

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने हवन-पूजन के साथ मनाया मां शाकुम्भरी देवी का जन्मोत्सव

मुजफ्फरनगर। पौष माह ही पुर्णिमा पर आयोजित चैधरी चरणसिंह मार्किट मे मॉ शाकम्भरी देवी जन्मोत्सव पर विशाल भण्डारा आयोजित किया गया, जिसमे जिसमें जनपद के अधिकारी, समाजसेवी, राजनेता एवं गणमान्य नागरिकों के अलावा जनपदभर के पत्रकार शामिल हुए तथा भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्बल एवं चैधरी चरणसिंह मार्किट के व्यापारियों द्वारा मॉ शाकम्भरी देवी जन्मोत्सव पर सवेरे पूजा अर्चना एवं हवन का आयोजन किया गया, जिसमें हवन मे मुख्य यजमान के रूप में डा.प्रवेन्द्र धीमान एवं उनकी धर्मपत्नि रेखा ने पूजा अर्चना करायी। कन्याओ को भोजन कराने के बाद भण्डारा शुरू हुआ। भण्डारे में डीएम उमेश मिश्रा, एसएसपी अभिषेक सिंह, एडीएम एफ गजेन्द्र कुमार, सीएमओ डा.सुनील तेवतिया, बीएसए संदीप कुमार, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, संासद हरेन्द्र मलिक, सांसद चन्दन चैहान, राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिपं अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, बुढाना विधायक राजपाल सिंह बालियान, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, रालोद विधायक मिथलेश पाल, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, साध्वी प्राची, यशवीर महाराज, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर, पूर्व विधायक अशोक कंसल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, संजय मिश्रा, भीमसैन कंसल, किसान नेता धर्मेन्द्र मलिक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर आदि अनेक पत्रकार व अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें