माताओं की प्रतिभा के बीच स्कूलों में मना मदर्स डे
Muzaffar-nagar News - माताओं की प्रतिभा के बीच स्कूलों में मना मदर्स डे

मां के प्रति बच्चों का तथा बच्चों के प्रति मां का प्रेम शनिवार को स्कूलों में हुए मदर्स डे कार्यक्रम में दिखाई दिया। विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें बच्चों के साथ उनके माताओं ने प्रतिभाग कर हुनहर दिखाया। इस दौरान उन्हें सम्मानित भी किया गया। -- पीआर पब्लिक में मां के लिए बच्चों ने सुनाई कविता पचेंडा रोड स्थित पीआर पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं और रंगारंग कार्यक्रमों हुए। किंडर गार्डन के बच्चों द्वारा अपनी मां के लिए बहुत ही सुंदर और आकर्षक गुलदस्ते पेपर कार्ड से बनाए गए। कक्षा 3 से 5 तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी मां, दादी, शिक्षिकाओ के लिए बहुत ही मनभावन और भावुक कर देने वाली कविताओं की प्रस्तुति दी।
कक्षा 6 से 12 तक के छात्र- छात्राओं ने मां के प्रति अपने भावों को गीतों के माध्यम से गाते हुए सभी उपस्थित जनों को भाव- विभोर कर दिया। स्कूल निदेशक अनघ सिंघल ने कहा कि मां ही वह इंसान होती है, जो बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चों से प्यार करती है। स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल ने बच्चों की मनभावन आकर्षक और भाव विभोर कर देने वाली प्रस्तुतियों की सराहना की। कार्यक्रम में प्रवीण कुमार , दिव्या शर्मा, राखी पाल, दीपक मलिक, चेतन मल्हान, अनुपम सैनी, शिखा ठाकुर आदि का विशेष योगदान रहा। -- जीडी गोयनका की प्रतियोगिता में शामिल हुए माताएं जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि डज्ञ. कामिनी एवं शिखा गुप्ता, मीना गोयल, अपर्णा गोयल, सलोनी गोयल व विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. ऋचा तिवारी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। बच्चों ने अपनी मां के सम्मान में कविताएं और स्लोगन पढ़ें। कक्षा नर्सरी से यूकेजी के छात्रों ने मेरी मां गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा एक से दो के छात्रों ने तू है तो जन्नत है गाने पर नृत्य किया। वहीं, अन्य छात्रों ने माँ शीर्षक पर एक माइम एक्ट तथा कक्षा छह से 12वीं तक के छात्रों ने भी मां पर आधारित विभिन्न गानों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। इस दौरान माताओं ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया। विजयी माताओं को पुरस्कृत किया गया। उप प्रधानाचार्या अंजलि आनंद ने मातृ दिवस पर जानकारी दी। --- मदर्स डे के साथ मनाया क्रांति दिवस मंसूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज में मातृ दिवस व क्रांति दिवस संयुक्त रूप से मनाया। मुख्य अतिथि रोहताश कली, प्रबन्धक सन्दीप कुमार एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय आदि ने मातृ दिवस एवं क्रांति दिवस की बच्चों को जानकारी दी। मदर्स डे पर ज्योति पाल एवं सभी टीचर्स के सानिध्य में कार्ड मेकिंग, कविता पाठ, भाषण, निबंध एवं गीत आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं भी कराई गई। इतना ही नहीं बच्चों ने पेंटिग एवं पोस्टर बनाकर मां के प्रति प्रेम को दर्शाया। बच्चों ने सामूहिक रूप से तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है एवं वृद्धाश्रम एवं बागबान पर आधारित एक्ट ने सबको भावुक कर दिया। इस अवसर पर 1857 के सभी वीर शहीदों को श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया। वहीं, गोल्डन पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर छात्राओं ने मनोरम नृत्य के द्वारा मां के प्रति अपने मार्मिक स्नेहिल अपनत्व की आनंदानुभूति के रूप में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एकत्रित हुई सभी मदर्स ने विभिन्न-विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके कार्यक्रम को और भी अधिक मनोरम बना दिया। इस दौरान टैटू मेकिंग में मिस अंशु, नृत्य में मिस सारिका, रैंप वॉक में मिस याचिका त्यागी, गायन में मिस राखी त्यागी, फायरलेस कुकिंग में मिस सरिता देवी और ट्रैश टू फैश में मिस नेहा रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त एनर्जेटिक मॉम मिस ऋचा आर्य, मोस्ट ग्रेसफुल मॉम मिस शालू गुप्ता और सुपर मॉम मिस निशु रही। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मातृ दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश कुमार शर्मा द्वारा मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात रसायन विज्ञान प्रवक्ता प्रेरणा पाल ने मां के महत्त्व प्रकाश डालते हुए बताया कि मां बच्चे के लिए प्रथम शिक्षक होती है। मातृ दिवस माता को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। एक मां का आँचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नही पड़ता। मां का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि मां अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ लेती है। प्राइमरी विंग के नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य नाटिका एवं भाषण के माध्यम से मां के प्रति अपने प्रेम को प्रकट किया। संगीत शिक्षक अमित शर्मा ने मां के प्रेम से अच्छादित गीत प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। प्राइमरी अध्यापिका शोभना ने भी मां के महत्त्व के विषय ने विस्तार से जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।