Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsCCTV Footage Leads to Arrest of Thieves Who Stole from Mosque in Purkaji

सीसीटीवी से हुआ चोरी का खुलासा, चेयरमैन व थानाध्यक्ष सम्मानित

Muzaffar-nagar News - सीसीटीवी से हुआ चोरी का खुलासा, चेयरमैन व थानाध्यक्ष सम्मानित

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 22 Feb 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
सीसीटीवी से हुआ चोरी का खुलासा, चेयरमैन व थानाध्यक्ष सम्मानित

पुरकाजी कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगे होने की वजह से मस्जिद में हुई चोरी का खुलासा हो गया। इसको लेकर कस्बेवासियों ने नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारूकी एवं थानाध्यक्ष जयवीर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर फूलमालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया। कस्बे के मोहल्ला हलवाई में गत 17 फरवरी की रात्रि में तीन बदमाशों ने मस्जिद से दान पात्र चोरी कर लिया था। पुलिस द्वारा नगर पंचायत परिषद द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गई। पुलिस ने सूझबूझ से सीसीटीवी के माध्यम से चोरों को पता लगाया गया और तीनों बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के बाद दान पात्र बरामद कर लिया। इस मामले का खुलासा होने पर मुकर्रम फरीदी सहित समाज के कई लोगों ने चेयरमैन जहीर फारुकी, थानाध्यक्ष जयवीर सिंह, दरोगा नवीन कुमार, नवीन गौतम, कांस्टेबल राजीव कुमार, राहुल, सचिन चौधरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साइन फरीदी द्वारा पुलिस पार्टी को नगद पुरस्कार से भी नवाजा गया। वहीं हलवायान मस्जिद के मुतवल्ली मुकर्रम फरीदी इरशाद द्वारा भी नगर पुरस्कार देकर सम्मानि किया गया। इस मौके पर चौधरी तहसीन एड. सलमान सिद्दीकी, हाफिज मोहसिन , सभासद शाह आलम गौड, वसीम अहमद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें