ज्ञानस्थली में करियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन
Muzaffar-nagar News - विशेषज्ञों ने दिए छात्र-छात्राओं को कामयाब बनने के गुर ज्ञानस्थली में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन हुआज्ञानस्थली में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशा
कस्बे के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 व 12 के छात्र - छात्राओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने की महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। ज्ञानस्थली में आयोजित कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला में मेरठ से पधारे डॉक्टर शलभ मल्होत्रा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद कैरियर के संबंध में लिए गए निर्णय से हमारे भविष्य का निर्धारण होता है। हमें अपनी रूचि कुशलता एवं दक्षता का सही आकलन करते हुए कैरियर का चयन करना चाहिए । इस दौरान मेरठ की शोभित यूनिवर्सिटी के बायो मेडिकल विभाग के डॉक्टर मनोज शर्मा व अजय वर्मा ने बच्चों को इंजीनियरिंग, लॉ, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, कम्प्यूटर एप्लिकेशन, मनोविज्ञान, प्रबंधन, रिसर्च व अन्य महत्वपूर्ण विषयों में व्याप्त विभिन्न कैरियर संबंधी जानकारी दी। इस दौरान प्रधानाचार्य दीपक धीमान ने बच्चों को अपने भविष्य के प्रति सजग रहकर अपने अंदर कौशल का विकास करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।