Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरByelections held peacefully in Gangadhari and Tulsipur in Khatauli

उपचुनाव में ग्राम प्रधान पद के लिए गंगधाडी में 65 व तुलसीपुर में 79 प्रतिशत हुआ मतदान

विकासखंड क्षेत्र के गंगधाडी और तुलसीपुर में उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ, गांधाडी में 65% और तुलसीपुर में 79% मतदान हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 7 Aug 2024 12:02 AM
share Share

खतौली। विकासखंड क्षेत्र के गंगधाडी और तुलसीपुर में मंगलवार को उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान को लेकर सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी लाइन लग रही। शाम तक गांधारी में 65 प्रतिशत, जबकि तुलसीपुर में 79 प्रतिशत मतदान हुआ। मंगलवार को गंगधाडी और तुलसीपुर में ग्राम प्रधान पद को लेकर उपचुनाव हुआ। इसमें गंगधाडी से मृतक प्रधान सोनू की माता सरला और दूसरे पक्ष से सतीश के बीच चुनाव हुआ। गांव में दो पर्चे और भरे गए थे। मतदान के लिए मंगलवार सुबह से ही सरकारी स्कूल में बनाए पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। गांव में कुल मत 2960 में से 1918 मतदाताओं ने वोट डाले। गांव में 65 प्रतिशत मतदान हुआ।

उधर, तुलसीपुर गांव में चार प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें मृतक प्रधान सोबीर के बेटे शिवम और प्रतिद्वंदी अरविंद के बीच मुकाबला हुआ। इसके अलावा संजय और सावित्री भी चुनाव मैदान में थे। गांव में 994 मतदाताओं के लिए एक पोलिंग बूथ बनाया गया था। सुबह 8 बजे से शाम 5:00 बजे तक हुए मतदान में 794 मतदाताओं ने वोट डाले। यहां भी 79 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों ही गांव में मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर पुलिस बल मौजूद रहा। दोनों ही गांव में मतदान के दौरान एसडीएम अपूर्वा यादव सीओ राम आशीष यादव मौजूद रहे। मतदान के बाद पोलिंग पार्टी ने मतपेटियों को सील किया। इसके बाद विकासखंड में सुरक्षित जगह पर रखवा दिया। 8 अगस्त को मतगणना होगी।

बीमारी के चलते हुई थी दोनों प्रधानों की मौत

बता दें कि तुलसीपुर के प्रधान सोबीर की 2 अक्टूबर 2023 को बीमारी के चलते मौत हो गई थी, तभी से ग्राम प्रधान का पद खाली चल रहा था। उपचुनाव में सोबीर के बेटे शिवम को ग्रामीणों ने चुनाव मैदान में उतारा था। इसके अलावा गंगधाडी गांव में भी ग्राम प्रधान पंकज चौहान की अक्टूबर 2023 में बीमारी से मौत हो गई थी। इस गांव में पंकज चौहान की माता सरला देवी को चुनाव मैदान में उतर गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें