पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में आज से विद्युतकर्मियों का कार्य बहिष्कार
Muzaffar-nagar News - बिजली कर्मचारियों के छह संगठन संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले एसई कार्यालय पर करेंगे...
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किए जाने के विरोध में जिले के सभी बिजली कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करेंगे। जिले के छह विद्युत कर्मचारियों के सभी छह संगठनों के द्वारा विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर पर कार्य बहिष्कार की घोषणा की गई है।
पूर्वाचंल विद्युत वितरण के निजी करण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इस संघर्ष समिति के पदाधिकारियों बीबी गुप्ता, यूसी वर्मा, राम निवास आदि ने बताया कि सरकार बिजली कंपनियों का निजीकरण करती जा रही है। इसके विरोध में सभी बिजली अधिकारी कर्मचारी कार्य बहिस्कार करते हुए अपने अपने बिजलीघरों के गेट पर प्रदर्शन कर वहां से दिन में नुमाइश मैदान के निकट अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे। हालांकि कार्य बहिष्कार करने वाले विद्युतकर्मियों और अधिकारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्वक करने की बात कही है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
जिले में विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक के मद्देनजर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने सभी वरिष्ठ प्रशासनिक व पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रशासन ने बिजली की आपूर्ति बनाए रखने के लिए वैकल्पिक प्रबंधों पर विचार किया। इस दौरान बिजली की सप्लाई देने वाले बिजलीघरों पर पुलिस की तैनाती करने और विशेषज्ञों की व्यवस्था करने का भी निणर्य लिया गया। प्रशासन ने किसी भी तरह से सप्लाई में बाधा नही आने देने की कार्ययोजना तैयार की है। इसके लिए संविदा पर काम करने वाले बिजलीकर्मियों को काम पर अलर्ट रहने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।