Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsBlood Donation Drive in District 2400 Units Collected Shortage of AB Negative Blood

अच्छी खबर...जिला अस्पताल में 55 कैंपों के जरिए 2400 यूनिट ब्लड एकत्र

Muzaffar-nagar News - - जिला अस्पताल में 1500 यूनिट क्षमता के साथ संचालित है रक्त-कोष विभाग अच्छी खबर...जिला अस्पताल में 55 कैंपों के जरिए 2400 यूनिट ब्लड एकत्र अच्छी खबर.

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 21 Feb 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर...जिला अस्पताल में 55 कैंपों के जरिए 2400 यूनिट ब्लड एकत्र

जिले में कोई भी व्यक्ति खून की कमी की वजह से जिंदगी व मौत से नहीं जूझ नहीं सकता। इसकी वजह यह है कि जिला अस्पताल में क्षमता से अधिक ब्लड की व्यवस्था की गई है। गत जनवरी माह में करीब 55 कैंपों के जरिए 2400 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया है। हालांकि सरकारी ब्लड बैंक में अभी एबी निगेटिव ब्लड की कमी है। जबकि ओ पॉजीटिव ब्लड अधिक मात्रा में स्टॉक है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे अन्य को भी स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। रक्तदान को महादान भी कहा गया है। ऐसे में जिला ब्लड बैंक के अधिकारी व कर्मचारी समय समय पर लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने के साथ प्रेरित करते रहते हैं। यही वजह है कि जनवरी माह में कैम्प लगाकर 2400 यूनिट ब्लड रक्त कोष विभाग प्राप्त हुआ है। जबकि ब्लड बैंक की क्षमता 1500 यूनिट की है।

कोट:

इस समय जिला ब्लड बैंक में सबसे अधिक ओ पॉजीटिव ब्लड है तो वहीं सबसे कम एबी निगेटिव ब्लड की कमी है। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को रक्त कोष विभाग से निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाता है। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए 1050 रुपये की प्रोसेसिंग पर उपलब्ध कराया जाता है।

डा. पीके त्यागी, जिला रक्त कोष अधिकारी मुजफ्फरनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें