बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाडे महिला से चेन लूटी
Muzaffar-nagar News - नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में अपराध बेलगाम हो चला है। मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाडे घर के बाहर बैठी महिला से सोने की चेन लूट...
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में अपराध बेलगाम हो चला है। मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाडे घर के बाहर बैठी महिला से सोने की चेन लूट ली। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अभी नई मंडी पुलिस पटेलनगर में डकैती व भोपा रोड पर महिला से बैग लूट की घटना का भी अनावरण नहीं कर पायी है।
मोहल्ला कम्बलवाला बाग निवासी नवीन कुमार सब रजिस्ट्रार कार्यालय में बाबू के पद पर कार्यरत है। मंगलवार को उनकी पत्नी सीमा अन्य दो महिलाओं के साथ घर के बाहर धूप में बैठी थी। दो बाइक सवार मास्क लगाए गली में घुसे और महिलाओं को देखते हुए आगे निकल गए। उसके कुछ समय पश्चात बाइक सवार बदमाश फिर से लौटकर गली में आए। बदमाशों ने महिला से पता पूछने के बहाने बाइक रोकी। इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने सीमा के गले से चेन लूट ली।
वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। महिलाओं के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से घटना के संबंध में बातचीत करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों ने मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। पिछले कुछ दिनों से नई मंडी कोतवाली क्षेत्र बदमाश काफी सक्रिय है। थाने पर बदमाशों के खिलाफ तहरीर दे दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।