बीएफए में कालेज टापर बनी साक्षी मलिक
Muzaffar-nagar News - श्री राम कालेज के ललित कला विभाग के बीएफए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के परीक्षा फल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। साक्षी मलिक ने 95.5 प्रतिशत अंक...
श्री राम कालेज के ललित कला विभाग के बीएफए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के परीक्षा फल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में बीएफए तृतीय वर्ष में साक्षी मलिक ने 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, विधि सत्यदेव ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, आराध्या ने 93.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, शालु ने 92.3 प्रतिशत अंको के साथ चतुर्थ स्थान और गयान ने 91.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया। कालेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय कालेज के शिक्षक व परिजनों को दिया। कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मीनाक्षी काकरान, प्रवक्ता रजनीकांत, बिन्नू पुंडीर, अनु नायक, रीना त्यागी, मयंक सैनी, अजित मन्ना और सोनी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।