Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsBank Employees Protest for Unmet Demands in Punjab National Bank

पीएनबी के अफसरों व कर्मियों का मांगों को लेकर प्रदर्शन

Muzaffar-nagar News - शुक्रवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर सभी बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पंजाब नैशनल बैंक परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। बैंक कर्मचारियों की मांगों में पांच दिवसीय बैंकिंग,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 21 Feb 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
  पीएनबी के अफसरों व कर्मियों का मांगों को लेकर प्रदर्शन

शुक्रवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर जनपद के सभी बैंकों के अफसरों व कर्मचारियों का अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नई मंडी स्थित पंजाब नैशनल बैंक परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन मंत्री कामरेड आरपी शर्मा ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर बैंक अधिकारी व कर्मचारी संघर्षरत हैं। पीएनबी प्रोग्रेसिव इम्पलाइज एसोसिऐशन के कामरेड अशोक कुमार शर्मा मंत्री व सहायक महामंत्री आफिसर एसोसिऐशन कामरेड गौरव किशोर ने बताया कि पांच दिवसीय बैंकिंग कि मांग पिछले काफी समय से लम्बित हैं, स्टाफ वैलफेयर स्कीमों पर टैक्स काटना, डयूटी के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा, ग्रेच्यूटी की सीमा 25 लाख तक बढाना आदि मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने 24 व 25 मार्च की दो दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया है। प्रदर्शन करने वालों में फतेह सिंह, रविन्द्र सिंह, राजीव जैन, बीके सूर्यवंशी, मुकेश भार्गव, डीके बंसल, प्रदीप मलिक, संजीव जैन, लक्ष्मण सिंह, राजेश कुमार, सचिन कुमार आदि ने सम्बोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें