Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsBank Auction Scandal Property Sold Illegally Amid Allegations of Fraud

बैंक शाखा प्रबधंक समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

Muzaffar-nagar News - बैंक शाखा प्रबधंक समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 4 Jan 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on

बैंक में बंधक सम्पत्ति को नीलामी के नाम पर गड़बड़झाला सामने आया है। पीड़ित ने बैंक प्रबंधक तंत्र पर साठगांठ कर एक व्यक्ति के नाम सम्पत्ति नीलाम करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर नई मंडी कोतवाली में बैंक प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गांधी कालोनी निवासी रोहिणी त्यागी पत्नी विदित त्यागी ने शिकायत करते हुए बताया कि उनकी मैसर्स रोहिणी इंडस्ट्रीज के नाम से फर्म है। फर्म के लिए पीएनबी की गांधी कालोनी की शाखा से कैश क्रेडिट फैसेलिटी व टर्म लोन लिए थे। लोन के बदले मौहल्ला शिवनगर की सम्पत्ति को बैंक में बंधक बनाया गया था। कोरोना के चलते वह बैंक में समय से किश्त जमा नहीं कर पाई। गत चार सितम्बर 2022 को बैंक में बंधक सम्पत्तियों की नीलामी के लिए 14 अक्तूबर तय कर दी। आरोप है कि बंधक सम्पत्ति को कपिल कुमार मलिक निवासी गौतमबुद्धनगर के पक्ष में बैंक ने नीलाम कर दिया। बाद में उनके संज्ञान में आया कि रिकवरी अधिकारी जसविंद्र सिंह ने अधीनस्थ अधिकारी आशीष कुमार और शाखा प्रबंधक आशुतोष मिश्रा के साथ साज कर उक्त संपत्ति कपिल कुमार मलिक को बेची है। कपिल कुमार मलिक के संपत्ति के साथ फोटो लगी है, जो 23 अगस्त 2022 में में खीचीं गई थी। आरोप है कि जिस दिन की फोटो बैनामें पर लगी हुई है, उस दिन तक संपत्ति की नीलामी की कार्रवाई शुरू नहीं हुई थी और संपत्ति की नीलामी की कोई तिथि भी नियुक्त नहीं हुई थी। पीड़िता के मुताबिक इन लोगों ने उनकी सलज बबीता की करोड़ों की संपत्ति को भी ओने-पोने दामों में ही कपिल कुमार मलिक के पक्ष में ही नीलाम कर दी। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें