आर्थिक मदद को बंजारा समाज ने डीएम को ज्ञापन सौंपा
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर। संवाददाता।
सोमवार को ऑल इन्डिया बंजारा सेवा संघ द्वारा बंजारा समाज के लोगों को आर्थिक मदद एवं सरकारी योजनाजों का लाभ दिलाने के लिए जिलाधिकारी कार्यलय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बंजारा समाज के 21 गांव है और पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 84 लाख 7 हजार वोटर बन्जारा समाज के है। पूरा समाज लॉकडाउन को देखते हुए भुखमरी की कगार पर आ चुका है। क्योंकि यह समाज दूसरे प्रदेशों में जाकर फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता है। मगर आज इस समाज के लोग अपने आस पास के गांव में भी फेरी नहीं डालते है क्योकि फेरी करने वालों को किसी भी गांव में घुसने नहीं दिया जाता है। ये बंजारा समाज गली मौहल्ले और घर घर जाकर कपड़ा बेचते है और सुबह निकलते है और शाम तक अपने बच्चों के लिए मेहनत मजदूरी करते है। मगर आज लॉकडाउन और महामारी के चलते पूरा बन्जारा समाज घर पर बैठ चुका है। इससे भुखमरी को आसार ज्यादा बढ़ते ही जा रहे है। उन्होंने डीएम से अपील करते हुए कहा कि बन्जारा समाज को प्रधानमंत्री स्यनिधि योजना के अन्तर्गत 10, 000 रूपये का लोन दिलाने एवं सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दिलाने की कृपा करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।