बघरा के ट्रक चालक को हरियाणा में मरणासन्न करके छोड़ा
Muzaffar-nagar News - थाना क्षेत्र के बघरा से दो युवकों ने ट्रक चालक को घर से ड्राइविंग के लिये बुलाकर जान से मारने की नीयत से लाठी डंडों व सरियों से मारपीट करके हाथ पैर...
तितावी।
थाना क्षेत्र के बघरा से दो युवकों ने ट्रक चालक को घर से ड्राइविंग के लिये बुलाकर जान से मारने की नीयत से लाठी डंडों व सरियों से मारपीट करके हाथ पैर बांधकर हरियाणा के करनाल मे ले जाकर फेक दिया। जहाँ पर किसी अज्ञात स्थान पर युवक करनाल पुलिस को मरनासन्न अवस्था मे पड़ा मिला जिसकी सूचना करनाल पुलिस ने तितावी पुलिस व युवक के परिजनों को दी। व घायल युवक को करनाल के अस्पताल मे भर्ती कराया । जहाँ युवक आईसीयू में भर्ती है और उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। युवक के परिजनो ने बघरा के ही दो युवकों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
तितावी पुलिस व थाने में दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि बघरा निवासी ट्रक चालक शादाब पुत्र शराफत को 9 सितम्बर को बघरा के ही फैजान पुत्र बूब, व बूब पुत्र नामुलम घर से बुलाकर ले गये थे। जिसके बाद से शादाब घर नही लौटा था। व घर से बुलाकर ले गये दोनों युवकों से भी सम्पर्क नही हो पा रहा था। जिसके बाद से परिजन शादाब की तलाश मे लगे हुए थे। रविवार को करनाल पुलिस से शादाब के परिजनों व तितावी पुलिस को सूचना मिली कि शादाब घायलावस्था गम्भीर हालत में करनाल मे एक अज्ञात स्थान पर पड़ा मिला है। जिसके हाथ पैर टूटे हुए है। जिसके बाद शादाब के परिजन करनाल अमृतधारा अस्पताल के आइसीयू मे भर्ती शादाब के पास पहुँचे और जानकारी ली। जिसमे शादाब ने अपने परिजनों को बताया कि फैजान व बूब ने जान से मारने की नीयत से मेरे हाथ पैर बांधकर शादाब के ऊपर लाठी डंडों सरियों से मारपीट की व मरा समझकर करनाल के किसी अज्ञात स्थान पर डालकर फरार हो गये।
इस मामले मे शादाब के भाई हिफाजत ने करनाल से आकर आज फैजान व बूब निवासी बघरा के विरुद्ध तितावी थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। तितावी पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जबकि शादाब की हालत स्थिर बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।