Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAttempted Burglary at Ayurvedic Clinic in Brahmapuri - CCTV Captures Suspects

चिकित्सक के क्लीनिक का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास

Muzaffar-nagar News - सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ब्रहमपुरी में आयुर्वेदिक चिकित्सक के क्लिनिक में रात में चोरी का प्रयास किया गया। दो युवकों ने क्लिनिक के शटर को तोड़ने और ताले को खोलने की कोशिश की। सीसीटीवी में कैद होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 16 Nov 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ब्रहमपुरी में आयुर्वेदिक चिकित्सक के क्लिनिक में चोरी का प्रयास हुआ। रात में करीब 12 बजे दो युवकों ने शटर उखाड़ने व ताले तोड़ने का प्रयास किया। दोनों आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। चिकित्सक ने पुलिस को सूचना दी है। शहर के ब्रहमपुरी निवासी बीबी गौतम की घासमंडी से ब्रहमपुरी के रास्ते पर आयुर्वेदिक क्लीनिक है। रात में अपना क्लीनिक बंद कर वह घर चले गए थे। इसके बाद करीब 12 बजे दो युवक उनके क्लीनिक पर पहुंचे और शटर तोड़ने क प्रयास करने लगे। इस दौरान युवकों ने ताला भी तोड़ने का प्रयास किया। सूचना पर डाक्टर बीबी गौतम और उनके पुत्र रवि भूषण गौतम पहुंच गए। युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। रवि भूषण गौतम ने थाना सिविल लाइन पुलिस को तहरीर दी है। अपने पड़ौसी चिकित्सक पर इस षडयंत्र को रचने को आरोप भी लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें