बाइक सवार दंपति को लूटने का प्रयास, पिटाई की
Muzaffar-nagar News - बाइक सवार दंपति को लूटने का प्रयास, पिटाई की
रतनपुरी थाना क्षेत्र में रजवाहे की पटरी फुलत मार्ग पर बाइक सवार दपंति को नकाबपोश दो बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने दपंति के साथ मारपीट की। घटना के दौरान मार्ग पर कार को आता देखकर बदमाश फरार हो गए। पीड़ितों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है।
सरधना निवासी आरिफ पुत्र रिजवान रविवार को अपनी पत्नी शबनम के साथ बाइक से मुजफरनगर से दवाई लेने के लिए घर से निकला। दवाई लेकर घर वापस लौटते समय रजवाहे की पटरी फुलत मार्ग पर पीछे से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने दपंति को रोक लिया। बाइक रूकते ही एक बदमाश ने तमंचा निकाल कर महिला की कनपटी पर सटा कर नगदी देने को कहा। युवक ने विरोध किया तो बदमाश ने उसके साथ मारपीट की। बदमाश दपंति के साथ मारपीट कर ही रहे थे कि रजवाहे की पटरी पर आ रही कार को देखकर बदमाश दपंति को छोडकर हाईवे की ओर फरार हो गएं। बाइक सवार दंपति ने घटना के बारे में कार सवारों को बताया। कार के आने से दंपति लूटने से बच गया। पीडितों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।