कुंदकुंद जैन कालेज में चित्रकला प्रति. संपन्न
कुंदकुंद जैन कालेज में चित्रकला प्रति. संपन्न कुंदकुंद जैन कालेज में चित्रकला प्रति. संपन्नकुंदकुंद जैन कालेज में चित्रकला प्रति. संपन्नकुंदकुंद जैन क
बुधवार को कुन्द कुन्द जैन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रीना ने बताया कि महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति अन्तर्गत बीए एवं एमए चित्रकला के विद्यार्थियों के प्रयोगात्मक एवं बौद्धिक का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्तियारी देवी कन्या डिग्री कालेज, सिसौली से मुख्य अतिथि आकाश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जानकारी दी। चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नीतू वशिष्ठ ने कहा कि विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। डा. विपिन कुमार बंसल एवं आशीष जैन ने भी अपने विचार रखें। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रीना ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में रूचि एवं उत्साह जगाते है इसलिए ऐसी कार्यशाला का आयोजन होते रहना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।