Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAnti-Corruption Team Arrests Police Officer for Taking Bribe in Shahpur

एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते दरोगा को रंगेहाथ पकड़ा

Muzaffar-nagar News - एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते दरोगा को रंगेहाथ पकड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 17 Jan 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on

एंटी करप्शन की टीम ने शाहपुर कस्बा चौकी इंचार्ज को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत लेने वाले दरोगा के खिलाफ एंटी करप्शन की टीम ने खालापार थाने में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। दरोगा ने महिला से उसके पति व बेटे की जमानत भरवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। सहारनपुर एंटी करप्शन टीम के प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि 15 जनवरी को शाहपुर कस्बा के मोहल्ला नूरबफान निवासी मुसर्रत उर्फ भूरी पत्नी इस्लाम ने शिकायत करते हुए बताया कि शाहपुर थाने के कस्बा चौकी इंचार्ज रविन्द्र यादव ने उसके पति व बेटे की जमानत भरवाने के नाम पर 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। टीम गठित कर आरोपी दरोगा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। शुक्रवार को महिला दरोगा को 15 हजार की रिश्वत देने के लिए चौकी पर पहुंची। चौकी प्रभारी ने महिला को चौकी के बराबर कमरे में रिश्वत देने के लिए बुलाया। जैसे ही महिला कमरे से बाहर निकली तो एंटी करप्शन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दरोगा को 15 हजार की रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन की टीम दरोगा को अपनी गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले आयी।

टीम के प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2010 में पीड़िता के पति व बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी, जिसमे पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। विपक्षी ने फाइनल रिपोर्ट के विरोध में कोर्ट में वाद दायर किया था। जिसमें पीड़िता के पति व बेटे के 20-20 हजार के जमानती वारंट हुए थे। वारंट भरवाने के नाम पर आरोपी चौकी प्रभारी पीड़िता से 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। रिश्वत मांग रहे दरोगा के खिलाफ खालापार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें