Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAnnual Sports Day Celebrated at Nachiketa School with March Past and Competitions

वार्षिक खेल दिवस के रण उत्सव में छात्रों ने दिखाया हुनर

Muzaffar-nagar News - नचिकेता स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। छात्रों ने खेलों में भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। सभी उपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 15 Feb 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिक खेल दिवस के रण उत्सव में छात्रों ने दिखाया हुनर

नचिकेता स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय घोष के साथ सभी सदनों ने उपस्थित अतिथियों को सलामी देते हुए मार्च पास्ट की बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के सदस्यों व उपस्थित मुख्य अतिथियों पूर्व विधायक अशोक कंसल, सीनियर पैथोलॉजिस्ट साइटोलॉजिस्ट डा. ऋचा गर्ग, योगेश जैन, सुशील जैन द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके किया गया। सभी सदनों के कप्तानों ने बारी-बारी से टॉर्च मैराथन में भाग लिया और शपथ ग्रहण की। छात्रों ने पूरे अनुशासन के साथ खेल का प्रदर्शन किया और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई।छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर ड्रिल प्रस्तुत की गई जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा। इसके अतिरिक्त हॉपिंग रेस ,थ्री लैग रेस ,हर्डल रेस,रोलिंग रेस ,किंग रेस, रैबिट- कैरट रेस, 100 मीटर रेस ,डंबल रेस,रिले रेस ,शॉट पुट आदि शामिल रहे। अंत में प्रबंध समिति के सदस्यों व उपस्थित अतिथियों के द्वारा विजेताओं को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या जसबीर कौर व विक्की जैन ने विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और उन्हें खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें