Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAll sugar mills should pay sugarcane price within 14 days DM

14 दिन के अन्दर करे सभी चीनी मिलें गन्ना मूल्य भुगतान: डीएम

Muzaffar-nagar News - बुधवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं जिला गन्ना अधिकारी डीआरडी द्विवेदी की उपस्थिति में जनपद की समस्त चीनी मिलों के प्रधान प्रबन्धकों के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 12 Feb 2020 09:01 PM
share Share
Follow Us on

बुधवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं जिला गन्ना अधिकारी डीआरडी द्विवेदी की उपस्थिति में जनपद की समस्त चीनी मिलों के प्रधान प्रबन्धकों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आहूत की गयी है। जिसमें गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की गयी।

समीक्षा के दौरान चीनी मिल भैसाना पर सर्वाधिक बकाया होने के कारण उसके जीएम को कड़ी फटकार लगायी। जिस पर चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे जल्द ही गन्ना मूल्य भुगतान कर देगे। चीनी मिल तितावी द्वारा 19.47 करोड़ रुपये चीनी मिल रोहाना द्वारा 5 करोड़ रू चीनी मिल मन्सूरपुर द्वारा 26.68 करोड रूपए चीनी मिल खाईखेडी द्वारा 19़ 03 करोड रूपए। चीनी मिल खतौली द्वारा 24.57 करोड़ रुपये गुरुवार तक भुगतान करने का आश्वासन दिया गया। इसके अतिरिक्त चीनी मिलों के प्रतिनिधियों द्वारा एक सप्ताह में 86 करोड रूपए का भुगतान और करने का आश्वासन दिया गया। चीनी मिल भैसाना एवं खाईखेडी के प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देंशित किया गया कि वे चीनी बिक्री के अतिरिक्त अपने अन्य स्रोतों से किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिलों को निर्देशित किया गया कि गन्ना किसानों के हित शासन की प्राथमिकता मे है, जिस कारण किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। यदि शासन की मंशानुरूप किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिन के अन्दर नहीं किया गया तो विधिक कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में चीनी मिल खाईखेडी के अध्यासी पुष्पकर मिश्रा, चीनी मिल रोहाना के प्रतिनिधि लोकेश कुमार, चीनी मिल मन्सूरपुर के बलधारी सिंह, चीनी मिल तितावी के धीरज कुमार, चीनी मिल भैसाना के जेबी तोमर, चीनी मिल खाईखेडी के महाप्रबन्धक गन्ना साईम अन्सार, चीनी मिल टिकौला के मोहनलाल शर्मा, चीनी मिल मोरना के अवधेश कुमार एवं चीनी मिल खतौली एके सिंह, चीनी मिल रोहाना के नरेश मलिक आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें