Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsADG Meerut Zone DK Thakur Conducts Inspection at Charthawal Police Station Distributes Umbrellas to Village Guards

छोटी घटनाओं का भी प्राथमिकता से करें निस्तारण: एडीजी

Muzaffar-nagar News - एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने चरथावल थाने का निरीक्षण किया और ग्राम प्रहरियों को धूप और बारिश से बचाव के लिए छाते वितरित किए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी, एसपी सिटी और थाना प्रभारी के साथ अपराध नियंत्रण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 27 Aug 2024 08:02 PM
share Share
Follow Us on

चरथावल। एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने एसएसपी के साथ चरथावल थाने पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी,सीओ सदर मौजूद रहे।वहीं ग्राम प्रहरियों को बारिश व धूप से बचाव हेतु छाते वितरित किये गये। मंगलवार को चरथावल थाने पहुंचे एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने बैरक,मेस,कम्प्यूटर कक्ष, शौचालय,कार्यालय,मालगृह, हिस्ट्रीशीटर व टॉपटेन अपराधियो का चार्ट व अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीजी ने एसएसपी अभिषेक सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत एवं थाना प्रभारी जसवीर सिंह के साथ काफी देर तक अपराध नियंत्रण एवं अन्य गम्भीर मुद्दों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। थाने की साफ-सफाई व अपराध नियंत्रण पर एडीजी ने संतोष व्यक्त किया। अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता में शामिल रहा। उन्होंने कहा कि बड़ी घटनाओं को रोकने के लिए मामूली विवादों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने कहा कि कभी कभी छोटी घटनाएं बडा रूप धारण कर लेती है जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था पर गलत असर पडता है।ग्राम प्रहरियों को धूप व बरसात से बचाव के लिये छाते वितरित किये गये। वहीं ग्राम प्रहरियों ने मंहगाई को देखते हुए अपना वेतन बढाने के लिये ज्ञापन सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें