Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAccused absconding from Andhra Pradesh police custody arrested

आंध्रप्रदेश पुलिस कस्टडी से फरार अभियुक्त को दबोचा

Muzaffar-nagar News - तितावी पुलिस ने मुठभेड के दौरान की शातिर अपराधी की गिरफ्तारी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 14 March 2021 07:11 PM
share Share
Follow Us on

आंध्रप्रदेश पुलिस की कस्टडी से फरार चल रहे अपराधी को तितावी पुलिस ने मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया है। बुढाना पुलिस भी गिरफ्तार अपराधी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से तमंचा व चोरी की बाइक बरामद की है। पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है। आंध्रप्रदेश पुलिस को गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी गयी है।

तितावी पुलिस मुंकदपुर नहर पटरी पर चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी सद्दाम निवासी हुसैनपुर थाना बुढाना को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस को एक तमंचा व बाइक बरामद हुई है। तितावी थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आंध्रप्रदेश राज्य के विशाखापट्टनम जनपद के थाना एरिलोवा से पुलिस कटस्डी से फरार हो गया था। वहां की पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। तभी से अभियुक्त फरार चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ बुढाना थाने में अपराधिक मामला दर्ज है। बुढाना पुलिस भी उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी। बुढाना व आंध्रप्रदेश पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के संबंध में सूचना दी गयी है। पूछताछ के बाद अभियुक्त का चालान कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें