आंध्रप्रदेश पुलिस कस्टडी से फरार अभियुक्त को दबोचा
Muzaffar-nagar News - तितावी पुलिस ने मुठभेड के दौरान की शातिर अपराधी की गिरफ्तारी
आंध्रप्रदेश पुलिस की कस्टडी से फरार चल रहे अपराधी को तितावी पुलिस ने मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया है। बुढाना पुलिस भी गिरफ्तार अपराधी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से तमंचा व चोरी की बाइक बरामद की है। पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है। आंध्रप्रदेश पुलिस को गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी गयी है।
तितावी पुलिस मुंकदपुर नहर पटरी पर चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी सद्दाम निवासी हुसैनपुर थाना बुढाना को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस को एक तमंचा व बाइक बरामद हुई है। तितावी थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आंध्रप्रदेश राज्य के विशाखापट्टनम जनपद के थाना एरिलोवा से पुलिस कटस्डी से फरार हो गया था। वहां की पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। तभी से अभियुक्त फरार चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ बुढाना थाने में अपराधिक मामला दर्ज है। बुढाना पुलिस भी उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी। बुढाना व आंध्रप्रदेश पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के संबंध में सूचना दी गयी है। पूछताछ के बाद अभियुक्त का चालान कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।