अनियंत्रित केन्टर ई-रिक्शा के ऊपर पलटी,ई-रिक्शा चालक घायल
Muzaffar-nagar News - अनियंत्रित केन्टर ई-रिक्शा के ऊपर पलटी,ई-रिक्शा चालक घायल
दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर मोंटी तिराहे के समीप दिन निकलते ही एक अनियंत्रित केन्टर सड़क किनारे खड़ी ई-रिक्शा के ऊपर पलट गई। ई-रिक्शा में बैठा चालक घायल हो गया। उधर केंटर पलटने से यातायात अवरुद्ध हो गया। सोमवार की सुबह 6.30 बजे एक केन्टर गाड़ी मेरठ की तरफ से बिजनौर की तरफ जा रही थी जैसे ही केन्टर गाड़ी मीरापुर में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर मोंटी तिराहे पर पहुंची तो चालक की लापरवाही के चलते उक्त केन्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक ई रिक्शा पर पलट गई। जिससे ई रिक्शा में बैठा उसका चालक गांव बलीपुरा निवासी राहुल पुत्र गंगाशरण घायल हो गया तथा उसकी ई रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। आसपास के लोगों ने दौड़कर घायल को उठाया और अस्पताल भिजवाया। इस दौरान केन्टर पलटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।और केन्टर को हटवा कर यातायात सुचारू कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।