Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar News83 Daughters Married in Chief Minister s Mass Wedding Program Amid Rain in Muzaffarnagar

83 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

Muzaffar-nagar News - 83 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 20 Feb 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
 83 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

गुरुवार को सदर ब्लाक में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व अफसरों ने बाबुल की भूमिका निभाते हुए 83 बेटियों की शादी कराई है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए सदर ब्लाक परिसर को भव्य मंडप के रूप में सजाया गया। हालाकि बारिश होने के कारण कार्यक्रम कुछ देरी से शुरू हुआ। शादी की शहनाई के साथ वैदिक मंत्र और कुरान की आयत के बीच 83 जोड़ों की शादी हुई है। हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 58 बेटियों की शादी कराई गई और मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार 25 बेटियों का निकाह कराया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल और सदर ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी ने परिणय सूत्र में बंधे 83 नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया है।

गुरुवार को तीन बार बारिश होने के कारण मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम काफी देरी से शुरू हुआ है। बारिश होने के बावजूद भी अधिकारियों ने कार्यक्रम की व्यवस्था को बिगडने नहीं दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल और ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी रहे। सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 83 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें मोरना ब्लाक से 16, जानसठ ब्लाक से 10, सदर ब्लाक से 28, खतौली ब्लाक से16,जानसठ नगर पंचायत से 4 और मुजफ्फरनगर नगर पालिका से 9 जोड़ों की शादी कराई गई है। जिसमें जिसमें 25 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया है। 58 हिंदू जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह कराया गया। डा. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि वर एवं वधू दोनों ही ऐतिहासिक अपने दायित्व को निभाते हुए अपना दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को पहुंचाने का कार्य सरकार द्वारा निरंतर किया जा रहा है। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मोरना अनिल राठी, सदर ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक, लिपिक सन्नी, अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

--------------------

83 बेटियों के खातों में पहुंचा करीब 29 लाख का कन्यादान

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोडे की शादी पर 51 हजार रुपए व्यय करने की व्यवस्था है। प्रत्येक बेटी को कन्यादान के रूप में 35 हजार रुपए की धनराशि मिलती है। कार्यक्रम में 83 बेटियों की शादी हुई है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में करीब 29 लाख की धनराशि डीबीटी के माध्यम से बेटियों के खातों में पहुंची है। वधु के लिए शादी का जोड़ा, एक जोड़ी पायल,एक जोड़ी बिछिया, वर के लिए एक जोड़ी पैंट शर्ट का कपड़ा, सहेरा , मुकुट, गमछा, 51 बर्तनों का डिनर सेट, प्रेशर कुकर, एवं ट्रॉली बैग आदि सामान दिया गया है।

---------------

कार्यक्रम में नहीं पहुंचे नौ जोड़े

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सदर ब्लाक में 92 जोड़ों की शादी कराई जानी थी। गुरुवार को कार्यक्रम में नौ जोडे नहीं पहुंचे है। जिसमें दो मुस्लिम जोडे और सात हिन्दू जोडे शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें