जनपद में मिले कोरोना के 75 नए मरीज, 7 संक्रमित ठीक
एक्टिव मरीजों की संख्या जनपद में पहुंची 457, लगातार बढ़ रहा संक्रमण
जनपद में कोरोना का ग्राफ लगातर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को भी तीसरे दिन कोरोना के 75 नए मरीज मिलने से हडकम्प मचा हुआ है। सात संक्रमितों के ठीक होने पर कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 457 पर पहुंच गयी है।
सीएमओ ने बताया कि जनपद में बुधवार को आरटीपीसीआर से 732 लोगों के कोरोना टेस्ट कराए गए, जिनमे 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। एंटीजन टेस्ट से 40 पॉजीटिव, प्राइवेट लैब से 1 व अन्य जनपद से 1 रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। बुधवार को 7 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक्टिव मरीजों का आंकडा 400 को पार करते हुए 457 पर पहुंच चुका है। लगातार एक्टिव मरीजों की संख्या में जनपद में जबरदस्त बढोत्तरी हो रही है। अब तक जनपद में कोरोना के 9298 मरीज मिल चुके है, जिनमे से 8723 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। रिकार्ड के अनुसार नई मंडी में 6, अंसारी रोड पर 1, ब्रह्मपुरी में 2, साऊथ कृष्णापुरी में 2, एकता विहार में 3, इंद्रा कालोनी में 3, रामपुरी में 4, जनकपुरी में 1, रामलीला टिल्ला में 1, आनन्दपुरी में 1, भरतिया कालोनी में 3, एटूजेड कालोनी में 1, नार्थ सिविल लाइन में 2, लालबाग में 3, साकेत कालोनी में 1,जिला अस्पताल में 1, दालमंडी में 3, केवलपुरी में 1, गांधी कालोनी में1, पटेलनगर में 1, गऊशाला में 1, अंकित विहार में1, सुजडू में 1, अलमासपुर में 2, कसौली में 1, अंकित विहार में 2, नया बांस में1, मुस्तफाबाद में 2, कूकड़ा में 1, आदर्श कालोनी में 3, सहावली में 1, तल्हेडा में 1, बलवाखेडी में 1, बडकली में 1, खांजापुर में 1, पिनना में 1, सैनी नगर खतौली में 1, चांदसमंद में 1, टपरी कलां में 1, जमनाविहार में 1, बडा बाजार में 1, मुजाहिदपुर में 1, मन्सूरपुर में 2, घासीपुरा में 1, कवाल जेल में 3, भौरा में 1 केस पॉजीटिव मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।