Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar News33-Year-Old Woman Dies from Heart Attack in Village Community Calls for Health Awareness
हार्टअटैक से महिला की मौत
Muzaffar-nagar News - गांव की 33 वर्षीया महिला रीना की हार्ट अटैक से मौत हो गई। खाना बनाते समय उसे अचानक हार्ट अटैक आया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले, कस्बे में एक 12 वर्षीय...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 12 Jan 2025 07:33 PM
गांव की 33 वर्षीया महिला की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई। कस्बा निवासी महिला रीना पत्नी सोनू को शाम के समय खाना बनाते समय अचानक हार्ट अटैक आने पर शामली अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। कुछ दिन पूर्व कस्बे की प्रियांशी 12 वर्ष पुत्री सुशील कुमार की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी। कस्बे के गणमान्य लोगो ने सरकार से स्वास्थ्य शिविर लगाकर दिल की बीमारियों की जांच व दिल की बीमारियों के प्रति जागरूक करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।